40 हजार डॉलर की हार्ड डिस्क
आज 200 रुपए में आप 4 जीबी तक की पेन ड्राइव खरीद सकते हैं। लेकिन 1985 में ऐसा नहीं था तब 40 एमबी की हार्डडिस्क की कीमत 40,000 तक हुआ करती थी। और उसकी मैमोरी पेन ड्राइव से भी कम होती थी। ऐसे ही और भी पार्टस हैं जो होते थे बहुमूल्य।

पहली 1 जीबी की हार्डडिस्क 1981 में लांच की गई थी और उस समय उसकी कीमत 81,000 डॉलर थी।

1956 में आई 5 एमबी कंप्यूटर ड्राइव इसकी कीमत भी थी आसमान से ऊंची। 

Tech news

10 एमबी हार्ड डिस्क एक माइक्रो साइज़ डिस्क होती थी, जिसमें स्टोरेज तो ज्यादा था साथ्ज्ञ में स्पीड और सपोर्ट भी मिलता था पर कीमत उससे भी ज्यादा थी।

1980 के दौर  में 15एमबी की हार्ड डिस्क ड्राइव आयी जिसका मूल्य करीब 2495 डॉलर था।

inextlive from Technology News Desk