KANPUR: एंजाइना के दर्द और हार्ट अटैक में फर्क नहीं कर पाना हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार है। दोनों ही स्थितियों में जो दर्द होता है वह एक जैसा ही होता है। यह जानकारी अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली से आए सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.सुनील मोदी ने आईएमए की सीएमई में दी। उन्होंने बताया कि कार्डिएक अटैक का खतरा अब फ्भ् साल से कम उम्र के लोगों में भी काफी बढ़ गया है। हार्ट अटैक से होने वाली क्0 फीसदी मौतें इसी एज गु्रप में होती हैं और इसके जिम्मेदार लाइफस्टाइल और स्मोकिंग सबसे ज्यादा होते हैं। इस दौरान आईएमए की अध्यक्ष डॉ। किरन पांडेय, सचिव डॉ। आरसी गुप्ता, अध्यक्ष आईएपी डॉ। महेश खट्टर भी मौजूद थे।