निशानी नंबर एक: ना तो आपके परिवार से मिलना चाहता है ना आपको अपने परिवार और दोस्तों से मिलवाने का प्रयास करता है। भले ही प्यार की शुरूआत छुप कर होती हो पर शादी तो दुनिया के सामने ही होगी ना, लेकिन आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको अपने साथ कहीं इंअ्रोड्यूस ही नहीं करता तो इसका साफ मतलब है कि वो अपनी रिलेशनशिप को अलगे मुकाम पर नहीं ले जाना चाहता और आप जितनी जल्दी हो सके इस रिश्ते को खत्म कर दें इसी में आपकी भलाई है।

निशानी नंबर दो: उसकी सोशलसाइट पर आप नदारत हैं तो ये सही नहीं है। भले ही वो कहे कि वो आपको सबसे छुपा कर रखना चाहता है, पर सवाल ये है क्यों। अगर आप उसकी खुशी और जिंदगी का अहम् हिस्सा हैं तो हरेक से उसे छुपाना क्यों जरूरी है। उसका फेसबुक और दूसरी साइट्स पर स्टेटस भी सिंगल है तो ये अच्छे साइन्स नहीं हैं। आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको लेकर बिलकुल सीरियस नहीं है और अगर आप इसे सीरियस रिलेशनशिप मान रही हैं तो संभल जायें।

ये 7 चीजें हों तो समझें आपका पार्टनर शादी के नाम पर दे रहा झांसा

निशानी नंबर तीन: दो प्यार करने वाले जो शादी करना चाहते हें वो छोटे से बड़े तक कई भविष्य के सपने सजाते हैं। यहां रहेंगे, ऐसा घर बनायेंगे, मेरे दफ्तर से लौटने पर तुम ये करना यहां तक कि बच्चों तक के सपने देख लिए जाते हैं, मगर आपका ब्वॉयफ्रेंड ऐसी कोई बात नहीं करता। बल्कि वो आप के इन सपनों में इंट्रेस्ट भी नहीं लेता। इसका सीधा सा मतलब है कि वो आपको अपने भविष्य का हिस्सा नहीं मानता है।  

निशानी नंबर चार: पहले जिस शख्स के पास आपके लिए वक्त ही वक्त होता था जो आपको मंहगे रेस्त्रां और फैंसी प्लेसेस पर ले जाता था अब वो क्वालिटी टाइम के नाम पर छोटी मोटी जगह पर प्राइवेट में मिलने पर जोर देता है। लांग ड्राइव और वक्त बेवक्त डेटिंग के लिए निकलने का सिलसिला बंद हो गया। लंबी लंबी चैट्स बंद छोटे छोटे मैसेज और छोटी मुलाकते ही बाकी रह गयी हैं तो समझ लीजिए कि बहार गुजर गयी है और वो उड़ने के लिए पर तोल रहा है।

ये 7 चीजें हों तो समझें आपका पार्टनर शादी के नाम पर दे रहा झांसा

निशानी नंबर पांच: क्या वो अपनी पर्सनल बातें आपसे शेयर करता है, क्या वो अपने डिसीजंस से पहले आपकी राय मांगता है या फिर क्या वो अपने ऑफिस और घर के प्राब्लम आपसे शेयर करता है। अगर वो ऐसा नहीं करता तो भले ही वो आपकी कितनी भी इज्जत करता हो शादी करने का इरादा नहीं रखता। आप उसकी अच्छी दोस्त हो सकती हैं प्रेमिका नहीं।

निशानी नंबर छह: आपने तो आने वाली जिंदगी के सपने उसके साथ देखने शुरू कर दिए, पर क्या उसने एक बार भी ये कहा कि हम हमेशा साथ रहेंगे। वो तो जब भी आपके साथ अगर किसी शादी या सगाई जैसे समारोह में चला भी जाता है तो यही कहता है यार मुझे तो ये सब पसंद नहीं, मुझे तो इन चीजों से बड़ी उलझन होती है। जब आप शादी के बारे में बात करती हैं तो या तो टाल जाता है या कहता है भई उसे तो शादी एक झंझट लगती है तो समझ लीजिए वो आपसे शादी तो नहीं ही करने वाला, भले ही इसके पीछे उसका कमिटमेंट फोबिया हो या धोखेबाजी।

ये 7 चीजें हों तो समझें आपका पार्टनर शादी के नाम पर दे रहा झांसा

 

निशानी नंबर सात: उसके तोहफों में या तो फूल होते हैं या किताबें और ज्यादा सा ज्यादा कोई ड्रेस बस तो गड़बड़ है। मतलब ऐसा नहीं कि ये तोहफे अच्छे नहीं होत या इनमें पयार नहीं पर इनसे कमिटमेंट की खुश्बू नहीं आती है। वो कभी आपको ज्वेलरी जैसे एक्सपेंसिव गिफ्ट नहीं देता तो साफ है कि वो आपके साथ अपना फ्यूचर प्लान करने को तैयार नहीं है, इसीलिए कोई इवेस्टमेंट नहीं कर रहा। उसने तो आपको एक छोटी सी रिंग भी नहीं ले कर दी।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk