कोच्चि फोर्ट की मशहूर काशी आर्ट गैलरी की खूबसूरत कलाकृतियां बरबस अपनी ओर ध्यान खींचती हैं.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ



कोच्िच के किनारों पर यूरोपिय छाप साफ दिखाई देती है. कोच्चि फोर्ट से अरेबियन सी की सुंदरता को निहारते रह जाएंगे. समंदर के किनारे की तरफ कोच्चि फोर्ट की दीवारों पर रंग बिरंगी पेंटिंग्स नजर आती हैं.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

यहां डच सिमेट्री भी है जो अब इस्तेमाल में नहीं आती.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

दीवारों पर बॉब मार्ले के संदेश भी आपका ध्यान खींचते हैं.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

St Francis Church भी घूमना पर्यटकों की पहली पसंद है.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

यहां की मशहूर आर्ट गैलरी काशी आर्ट गैलरी और कैफे में पुरानी दीवारें, गलियां, यहां का स्वादिष्ट खाना आदि सब कुछ आपको मिलता है. यहां पर बैठकर आप यहां सब कुछ आराम से इंज्वॉय कर सकते हैं.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ


अगर कोई चलते-चलते थक जाए तो पेड़ों की छांव में सुस्ता भी सकता है.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ


कोच्िच के प्राकृतिक बंदरगाह के किनारे सड़क पर चहलकदमी करते हुए पानी में स्टीमरों की कतार बरबस आपका ध्यान खींचेगी. यहां गांधी बीच पर ही वास्को डा गामा स्कवॉयर है.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

St Francis Church के अदंर की यह जगह मुख्य रूप से वास्को डा गामा से जुड़ी मानी जाती है. जहां पर हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

वास्को डा गामा की मौत केरल में 1524 में हुई थी. उसे यही St Francis Church में चर्च मे दफनाया गया था.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

यहां पर तट के किनारे पर आइस्क्रीम के साथ और खाने पीने की चीजें आसानी से मुहैया हो जाती हैं.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

कोच्िच फोर्ट के किनारे स्िथत इन लॉन्स की खूबसूरती भी पर्यटकों को खूब भाती है.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

कोच्चि फोर्ट के किनारे स्िथत ये कैफे बाहर से जितने सुंदर है उतने ही अंदर से भी.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

यहां पर चाइनीज फिसिंग नेट पूरी दुनिया में मशहूर है. यह यहां के टूरिस्ट को काफी अट्रैक्िटव लगता है.

कोच्‍चि फोर्ट में वास्‍को डा गामा की यादों के साथ

Interesting News inextlive from Interesting News Desk