छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : कोल्हान यूनिवर्सिटी में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर है। इसका आयोजन 25 से 27 मार्च तक होना है। तीन दिनों तक चलनेवाले यूथ फेस्टिवल की मेजबानी ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन को दी गई है। इस फेस्टिवल मे आयोजित होनेवाले इवेंट्स में स्टूडेंट्स अपना टैलेंट दिखाएंगे।

इन कॉलेजेज ने भेजी एंट्री

इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल को लेकर कॉलेजेज की ओर से यूनिवर्सिटी को एंट्री भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अबतक एबीएम कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, सिंहभूम कॉलेज चाईबासा, एक्सआइटीइ गम्हरिया, केएस कॉलेज सरायकेला, वर्कर्स कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज ने पार्टिसिपेशन को लेकर एंट्री भेज दी है।

होंगे ये इवेंट्स

- म्यूजिकल इवेंट:

-सोलो सांग क्लासिकल, हिंदुस्तानी व कर्नाटका

-सेमी क्लासिकल सांग में भजन, गीत, गजल, ठुमरी, चैता, दादरा

ग्रुप सांग में

-ग्रुप सांग में इंडियन व वेस्टर्न

2- डांस इवेंट्स

- सोलो क्लासिकल डांस में कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी

- सोलो सेमी क्लासिकल डांस

- ग्रुप डांस (फोक)

- कोरियोग्राफी

3-लिट्रेरी इवेंट्स

-क्रिएटिव राइटिंग में शॉर्ट स्टोरीज व पोएट्री)

-डिबेट (हिंदी एवं इंग्लिश

- इलोक्यूशन (हिंदी एवं इंग्लिश)

- स्लोक, गीत (संस्कृत)

4- थियेटर इवेंट्स

-स्किट और माइम

5- फाइन आ‌र्ट्स

-कार्टूनिंग, रंगोली और पेंटिंग

वर्जन

यूथ फेस्टिवल को लेकर सभी कॉलेजेज को लेटर भेजा जा चुका है। किसी कॉलेज को लेटर नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें मेल पर पूरा डिटेल भेजा जाएगा। फेस्टिवल 25 से 27 मार्च तक ऑर्गेनाइज होगा।

- डॉ उषा शुक्ला

प्रिंसिपल, ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन

डीपीएस के स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट

एसआइपी एकेडमी इंडिया के तत्वावधान में आयोजित ड्रॉइंग व जेनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले साल दिसंबर में आयोजित इस कॉम्पटीशन में पहली से सातवीं क्लास तक के कुल 50 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। विनर्स को प्रिंसिपल मनोज शंकर ने शुक्रवार को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कॉम्पटीशन के संयोजक सीतेंद्र सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स ने दोनो ही कॉम्पटीशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इन्हें मिला प्राइज

ड्रॉइंग कॉम्पटीशन में अनुदिती गुप्ता, सौम्या दृष्टि, रिनी सतपथी, प्रसून कुमार झा, आस्था, अर्चिका करण, जयदीप हलधर व आर्यन शंकर को प्राइज मिले। जेनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में इमदाद रजा, इशिका कुमारी, कृष्णा किशन, टेसिया श्रीवास्तव, मनमथ मिश्रा, श्रेय परिहार, आर्यन शंकर व रोशन पाण्डेय को प्राइज मिला।