काम नहीं आया सैमसन का कमाल
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयर​डेविल्स के बीच ईडन गार्डंस मैदान पर शुक्रवार को हुए मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर दिलली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। दिल्ली ने 6 विकेट के गंवा कर 160 रन बनाए और कोलकाता के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा। मैच में दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 38 बॉल पर 60 रन बनाए। 32 बॉल पर 50 रन बनाने वाले संजू ने अपनी इनिंग के दौरान 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 71 रन की पार्टनरशिप भी की। श्रेयस ने 47 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा दिल्ली को कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कोलकाता के लिए नाथन कुल्टर नाइल ने तीन विकेट झटके, जबकि उमेश यादव और सुनील नरेन को 1-1 विकेट मिला।

ipl 2017: कोलकाता के गंभीर और उथप्पा की आंधी में बह गयी दिल्‍ली मिली 7 विकेट से मात

गंभीर और उथप्पा का जलवा
दूसरी इनिंग्स में लक्ष्य हासिल करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और धुआंधार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। हालाकि कोलकाता की शुरूआत में ही उसे एक झटका लगा जब ओपनर सुनील नरेन 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद गंभीर और उथप्पा ने पारी की कमान संभाल ली। पहले उथप्पा ने 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और फिर गंभीर ने 39 गेंदों पर पचास रन पूरे किए। उथप्पा ने खुल कर खेलते हुए आउट होने के पहले 33 गेंदों पर 59 रन बना लिए। उन्होंने अपनी 4 छक्के और 5 चौके जड़े। इसके बाद गंभीर ने अपना धमाल जारी रखा और 52 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। गंभीर ने 11 चौके लगाये। आइपीएल-10 में रन बनाने के मामले में ये दोनों बल्लेबाज टॉप टू पोजीशन पर आ गए हैं। जहां उथप्पा 9 मैचों की 8 पारियों में 331 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं, वहीं, 9 मैचों में 376 रन बनाकर चुके हैं। दोनों के नाम इस समय 4-4 अर्धशतक हैं और गंभीर 3 बार नाबाद रहे हैं।

IPL 2017: एक बार फिर धराशायी बंगलुरु के शेर

IPL 2017 : रॉबिन-उथप्पा की जोड़ी ने केकेआर टीम का बनाया दबदबा, पुणे टीम को चटाई धूल

IPL 2017 : बारिश ने रद्द कराया मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद को मिले 1-1 रन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk