CHAIBASA: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में सीबीसीएस रेगुलेशन मंगलवार को पारित कर दिया गया। केयू की वीसी डॉ शुक्ला माहांती की अध्यक्षता में आयोजित रेगुलेशन कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बुधवार को दो बजे एक बैठक बुलाई गई है। इसमें सिलेबस तैयार करने पर विचार किया जाएगा। इसके बाद ¨सडिकेट की बैठक में अंतिम मुहर लगाकर विश्वविद्यालय में लागू होने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सीबीसीएस के तहत स्टूडेंट्स को स्नातक में कुल ख्म् पेपर पढ़ना होगा। इसके अतिरिक्त एक भी विषय नहीं होगा। जबकि पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स को क्म् पेपर पढ़ना है। वहीं स्नातक में पास कोर्स (जनरल) की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी को ख्ब् पेपर पढ़ना है।

फ् वर्ष में म् सेमेस्टर

तीन वर्ष का डिग्री कोर्स में छह सेमेस्टर की पढ़ाई होगी। प्रत्येक साल दो सेमेस्टर होगा। छह माह में एक सेमेस्टर को पूरा करना है। वहीं जनरल सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स को तृतीय, चतुर्थ, पंचवां व छठा सेमेस्टर में कौशल विकास का एक-एक पेपर पढ़ना है। एडमिशन के नियम में बदलाव नहीं किया गया है। क्ख्वीं में ब्भ् प्रतिशत संबंधित विषय पर अंक लाने से उनको ऑनर्स विषय दिया जाएगा। वहीं ब्भ् प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थी पास कोर्स (जनरल) विषय पर अपना नामांकन करवा सकते है। स्नातकोत्तर में कंप्यूटर एफिलिकेशन व रिसर्च मैथड विषय का दो पेपर आर्ट, कॉमर्स व साइंस विषय के विद्यार्थी को पढ़ना ही होगा। यह विषय सेमिस्टर पर ही उपलब्ध है।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में प्रोवीसी डॉ रंजीत प्रसाद सिंह, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, साइंस डीन डॉ केसी डे, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, मानविकी डीन डॉ शशिलता, कुलसचिव डॉ एससी दास, प्रॉक्टर डॉ एके झा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।