JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की महिला वालीबॉल टीम पहली बार पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को उत्तरप्रदेश के जौनपुर के लिए रवाना होगी। क्7 से ख्ख् जनवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता का आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा किया जा रहा है। रविवार को केयू के प्रॉक्टर सह प्रवक्ता डॉ। एके झा टीम में शामिल खिलाडि़यों से मिले और विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर टाटा स्टील खेल विभाग के इवेंट को-ऑर्डिनेटर सह केयू खेल विभाग के सलाहकार समिति सदस्य हसन इमाम मल्लिक एवं केयू टीम के मैनेजर डॉ। आरके चौधरी उपस्थित थे। टीम मैनेजर डॉ। चौधरी ने बताया कि केयू टीम में जमशेदपुर वूमेंस कॉलेज की निधि अग्रवाल, सुप्रिया कुमारी, नेहा कुमारी गुप्ता, प्रियंका कुमारी, एबीएम कॉलेज की ननिका पूर्ति, प्रियंका कुमारी, को-ऑपरेटिव कॉलेज की पिंकी हेंब्रम, खुशबू, करीम सिटी कॉलेज की काजल कुमारी, मोसिना खान, कुमारी जागृति पांडेय एवं रितू मिश्रा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केयू महिला वालीबॉल टीम सोमवार की रात नौ बजे जालियांवाला बाग ट्रेन से बनारस के लिए रवाना होगी।