GPS से online होगी कुंभ से जुड़ी हर जानकारी

श्रद्धा और आस्था का कुंभ हाईटेक होने वाला हैआसमान से मानिटरिंग तो होनी ही थी अब पूरा एरिया जीपीएस से जोड़ा जा रहा हैएनआईसी की मदद से जीपीएस मैपिंग कराई जा रही हैइसके बाद कुंभ एरिया की पूरी डिटेल आप इंटरनेट पर घर बैठे देख सकेंगेयह भी पता कर सकते हैं कि इस बार कुंभ में कहां क्या लगा है? किस विभाग का ऑफिस कहां है? किस अखाड़े का कैंप कहां है? संगम नोज कहीं चेंज तो नहीं हुआ हैसबकी पूरी डिटेल बस एक क्लिक में मिलेगी

 Parking के लिए तीन लेयर

कुंभ में पहली बार पार्किंग साइट्स की तीन ग्रेड बनाई गई हैपहला इनर पार्किंग फिर मिडिल पार्किंग और थर्ड आउटर पार्किंगइनर पार्किंग तथा मिडिल पार्किंग स्थलों पर वाहनों की पार्किंग के साथ-साथ नागरिकों को ठहरने के लिए टेंट, टॉयलेट, बाथरूम, किचन और रेस्टोरेंट यानी खाने-पीने की दुकान व पूजा सामग्री के लिए दुकान स्थापित कराई जाएगीसाथ ही यहां से बस एवं रेल यातायात से संबंधित सूचना इलेक्ट्रानिक व प्रिंट माध्यमों से श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगीट्रैफिक कंट्रोल के लिए पार्किंग स्थलों पर क्रेन रखा जाएगा ताकि किसी भी स्थिति में रोड जाम न हो

 25 हजार पुलिस के जवान होंगे तैनात

कुंभ मेला अधिकारी मणि प्रसाद मिश्रा और कुंभ एसपी डीके राठौर ने बताया कि कुंभ में सिक्योरिटी के लिए करीब 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगेयूपी के अलावा उत्तराखंड से भी पुलिस बुलाई जा रही हैइसमें 40 कंपनी पीएसी और 30 कंपनी केन्द्रीय पुलिस बल के जवान होंगे। 107 पुलिस इंस्पेक्टर, 922 सब इंस्पेक्टर, 1474 हेड कांस्टेबल, 8450 पुलिस कांस्टेबल, 4500 होम गार्ड और 1100 चौकीदार के अलावा एक हजार से अधिक चपरासी की पोस्टिंग होगीफस्र्ट फेज में आने वाले पुलिसकर्मी यहां पहुंच चुके हैंउन्हें कुंभ की सेंसटिविटी को देखते हुए तैयार किया जा रहा हैसिक्योरिटी के साथ कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कैसे विहैब करना है, बताया जा रहा है

 हाईटेक व्यवस्था

-कुंभ एरिया की जीपीएस मैपिंग शुरू

-सेलेलाइट से होगी कुंभ की मानिटरिंग

-25 हजार पुलिस के जवान तैनात होंगे

-ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तीन लेयर

-85 सीसीटीवी कैमरों से निगहबानी

-साढ़े तीन लाख गाडिय़ों के लिए पार्किंग स्थल