- मोदी स्टाइल कुर्तो की है खूब डिमांड, यूपी सीएम और राहुल भी नहीं पीछे

- कई बड़े मंत्री सिटी में ही सिलवाते हैं स्पेशल कुर्ता

- यूपी के कई धुरंधर नेता भी बनवाते हैं स्पेशलिस्ट्स से ड्रेस

GORAKHPUR : पॉलिटिक्स अगर स्कूल है तो कुर्ता-पायजामा उसका ड्रेसकोड। इंडिया में जब तक कोई पॉलिटीशियन कुर्ता-पायजामा न पहने, पब्लिक उसे सीरियसली नहीं लेती। यंग एज पॉलिटीशिन हो या सीनियर लीडर्स, कुर्ता-पायजामा सबका फेवरिट है। चुनावी मौसम है तो कुर्ता-पायजामा की एक दुनिया रच-बस गई है। नेशनल लेवल पर लाइमलाइट में रहने वाले नेताओं का स्टाइल कॉपी कर नए स्टाइल गढे जा रहे हैं। चाहे वो बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी हों या सूबे के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी हों या फिर कोई और धुरंधर। उनका स्टाइल अपने आप में एक ब्रांड बन गया है। उनके स्टाइल को पॉलिटिकल लीडर्स कॉपी कर नए कलेवर में ढल कर सामने आ रहे हैं।

मोदी सस्ते, अखिलेश और राहुल महंगे

कुर्तो की इस दुनिया में मोदी स्टाइल के कुर्ते पर अखिलेश और राहुल स्टाइल के कुर्ते भारी पड़ रहे हैं। मोदी स्टाइल के कुर्ते की सिलाई का रेट जहां फ्7भ् रुपए है वहीं अखिलेश और राहुल स्टाइल कुर्ते की सिलाई रेट ब्9भ् रुपए है। मोदी के कुर्ते में तीन डिजाइन हैं, जबकि पायजामा चूड़ीदार है। अखिलेश और राहुल स्टाइल में पायजामा पैंट की तरह होता है। नरेन्द्र मोदी के कुर्ता पायजामा के तीन पैटर्न हैं। जिसमें पहला कपदार कुर्ता (कमीज की तरह), दूसरा बटनदार कुर्ता और तीसरा हॉफ स्लीव्स वाला कुर्ता है। वहीं अखिलेश स्टाइल शॉट कुर्ता (फिटिंगदार) है और राहुल स्टाइल का शॉर्ट कुर्ता है। दोनों में ही पैंट वाला पायजामा अवेलबल है। शॉप ओनर आफताब अहमद का कहना है कि लगभग सभी नेता काटन और लिलेन के कपड़े का कुर्ता पायजामा पसंद करते हैं।

लंबी लिस्ट है कुर्ते के शौकीनों की

मटकू एण्ड संस के सिले कुर्ते के शौकीनों की लिस्ट बहुत लंबी है। पूर्वाचल से लेकर लखनऊ तक की राजनीति के पुरोधा यहीं से अपने लिए स्पेशल कुर्ता-पायजामा सिलाते हैं। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री स्व। वीर बहादुर सिंह, राज्यमंत्री डॉ। पीके राय, विधायक विजय बहादुर यादव, विधायक राजेश त्रिपाठी, सांसद कुशल तिवारी, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ। रमापति राम त्रिपाठी, विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पांडेय, पूर्व सांसद राजनारायण पासी, पूर्व सांसद भालचन्द्र यादव, पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद, विधायक बजरंगी सिंह, पूर्व विधायक स्व। ओम प्रकाश पासवान, पूर्व विधायक माधव पासवान समेत पूर्वाचल के कई बड़े नेता आज भी अपने लिए स्पेशल कुर्ता-पायजामा मटकू एंड संस के यहां से ही सिलवाते हैं।

दूर-दूर से आते हैं कुर्ता सिलवाने

सिटी में मटकू एण्ड संस की करीब पांच शॉप हैं जो केवल कुर्ता-पायजामा सिलने का ही काम करती है। सबसे पुरानी शॉप घंटाघर में है। करीब 70 साल पुरानी इस शॉप में केवल नेताओं के कुर्ता-पायजामा और कोटी बनाने का ही काम होता हैं। गोलघर शॉप ओनर रशीद अहमद बताते है कि उनके पिता के टाइम से कुर्ता पायजामा बनाने का काम चल रहा है। वे पूर्वाचल के कई शहरों से लेकर लखनऊ तक कई बड़े नेता और मंत्री की ड्रेस सिल चुके हैं। पूर्वाचल के देवरिया, रूदपुर, महराजगंज, बांसगांव, गोला, बासी, कसया, खलीलाबाद, बस्ती समेत लखनऊ के भी कई बड़े नेता स्पेशल कुर्ता पायजामा सिलवाने यहीं आते हैं।

हमारा परिवार दशकों से स्पेशल कुर्ता-पायजामा बनाने का काम करता है। इलेक्शन में कई नेताओं के लिए स्पेशल कुर्ता पायजामा सिले जा रहे हैं। इनमें मोदी, अखिलेश और राहुल गांधी स्टाइल के कुर्तो की खूब डिमांड है।

राशिद अहमद, डायरेक्टर, मटकू एण्ड संस