-काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने वीसी आवास पर दिया धरना

-यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने मेस संचालन की जिम्मेदारी स्टूडेंट्स को सौंपी

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के मेस में बनी दाल में कीड़ा मिलने पर स्टूडेंट्स भड़क गए। बुधवार को वीसी आवास पर प्रदर्शन किया। आक्रोशित स्टूडेंट दाल के साथ वीसी आवास के गेट पर घंटों धरने पर बैठे रहे। वीसी डॉ। पी नाग ने मेस संचालन की जिम्मेदारी छात्रों को सौंपी तब जाकर वह शांत हुए।

ठीक नहीं मेस संचालन

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का कहना है कि आचार्य नरेंद्र देव में मेस का संचालन ठीक नही है। मेस के नाम पर हर साल क्ख्,000 रुपये फीस लेने के बावजूद खाने की क्वालिटी बेहद खराब रहती है। इसे लेकर चीफ वार्डेन से कई बार कम्प्लेन भी की जा चुकी है। इतना ही नहीं रविवार को शाम मेस बंद रहता है। ऐसे में प्रत्येक रविवार की शाम स्टूडेंट्स को स्वयं भोजन का प्रबंध करना पड़ता है। दूसरी ओर चीफ वार्डेन प्रो। योगेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों की कम्प्लेन पर मेस संचालक को कड़ी फटकार लगाई गई। बावजूद छात्र संतुष्ट नहीं हुए। छात्रों की बार-बार शिकायत को देखते हुए अगले आदेश तक के लिए आचार्य नरेंद्रदेव छात्रावास में मेस बंद कर दिया गया है। साथ ही अन्य यूनिवर्सिटी की तरह स्टूडेंट्स को मिलकर स्वयं मेस का संचालन करने का सुझाव दिया गया है। दूसरी ओर धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामाशीष यादव, रविभान सिंह, मनीष चौधरी, आयुष जायसवाल, नितेश, संदीप सहित अन्य स्टूडेंट शामिल रहे।