-खेलकूद के बजट में 10 परसेंट का इजाफा, वित्त समिति की मुहर

-संविदा पर कार्यरत टीचर्स व कर्मचारियों को भी PF की सुविधा

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देने का डिसीजन लिया है। इस क्रम स्पोर्टस के बजट में क्0 परसेंट का इजाफा किया गया है, ताकि खिलाडि़यों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके। वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग की अध्यक्षता में शनिवार को हुई वित्त समिति की मीटिंग में नए बिल्डिंग में फर्नीचर के लिए क्.क्भ् करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई। इसके तहत क्लास रूम में बेंच-कुर्सी, ई-बोर्ड, हॉस्टल्स, ऑफिसेज में कुर्सी-मेज खरीदे जाएंगे। संविदा कर्मियों व टीचर्स के ईपीएफ की कटौती की भी वित्त समिति ने संस्तुति कर दी। यूनिवर्सिटी में संविदा पर नियुक्त ख्म्क् टीचर्स व कर्मचारियों से ईपीएफ की कटौती जनवरी ख्0क्भ् से की जाएगी। नैक टीम के इंस्पेक्शन के मद्देनजर यूनिवर्सिटी ने कापर्स फंड का प्रावधान किया है। मीटिंग में फाइनेंस ऑफिसर प्रो। एसबी सिंह, रजिस्ट्रार ओम प्रकाश, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ। केके तिवारी, अपर आयुक्त (वित्त) एके द्विवेदी, शिवानंद गिरी, डिप्टी रजिस्ट्रार व्यास नारायण सिंह सहित अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।