-काशी विद्यापीठ बना रहा अपना सर्वर, खरीदा 16 लाख रुपये का इक्वीपमेंट

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का जल्द ही एक अपना सर्वर होगा। इसके जरिए एडमिशन से लेकर एग्जाम फॉर्म तक भरवाए जाएंगे। विभिन्न कोर्सेज का रिजल्ट भी युनिवर्सिटी अपने सर्वर पर रखेगा। ऐसे में मार्कशीट व सर्टिफिकेट का ऑनलाइन वेरीफिकेशन भी किया जा सकता है। इंटरनेट का व्यापक उपयोग करने के लिए सर्वर की आवश्यकता पड़ती है। अन्य सर्वर पर सीमित स्पेस होने के कारण युनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन स्टूडेंट्स से जुड़े इंफॉर्मेशन ऑनलाइन नहीं कर पा रहा था। वहीं लंबे समय तक डेटा संरक्षित करने को लेकर खतरा बना हुआ था। इसे देखते हुए युनिवर्सिटी ने अपना खुद का सर्वर बनवाने का डिसीजन लिया है। इस दिशा में कार्य स्टार्ट हो चुका है।

क्म् लाख से खरीदा इक्वीपमेंट

अपना खुद का सर्वर बनाने के लिए युनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने क्म् लाख रुपये का इक्वीपमेंट भी खरीद लिया है। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि इसके लिए सरकारी संस्था स्टेट डेटा सेंटर, लखनऊ से बातचीत भी हो गई है। सेंटर ने युनिवर्सिटी के सभी डेटा मुफ्त संरक्षित रखने की हरी झंडी दे दी है। ऐसे में अब सर्वर स्थापित करने में कोई बाधा नहीं है। एक वीक के अंदर सर्वर स्थापित हो जाने की संभावना है। सर्वर स्थापित होते ही यूनिवर्सिटी के कंप्यूटराइज डेटा के लिए प्राइवेट एजेंसियों की निर्भरता खत्म हो जाएगी।