काशी विद्यापीठ की फाइनेंस कमेटी ने बिल्डिंग निर्माण को एलॉट किए 2.20 करोड़ रुपये

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर कैंपस में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है। यूनिवर्सिटी की वित्त समिति ने गंगापुर कैंपस में बिल्डिंग के लिए ख्.ख्0 करोड़ रुपये एलाट कर दिया है। ऐसे में जल्द ही गंगापुर कैंपस में निर्माण वर्क स्टार्ट होने की संभावना है। बता दें कि केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद के मानक के अनुसार मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए हॉस्पिटल की अनिवार्यता है। इसे देखते हुए गत वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग की अध्यक्षता में हुई वित्त समिति ने गंगापुर कैंपस के आयुर्वेद हॉस्पिटल के लिए एक करोड़ व होम्योपैथिक हॉस्पिटल के लिए क्.ख्0 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी, ताकि पहले हॉस्पिटल का संचालन शुरू हो सके। गंगापुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की पहल सन् ख्00ब् में तत्कालीन वीसी प्रो। सुरेंद्र सिंह के कार्यकाल में की गई थी। तत्कालीन काशी नरेश ने गंगापुर व भैरव तालाब में क्रमश: ब्भ् व 07 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई। वह भी एक रुपये की दर से 99 साल की लीज पर दी। इस जमीन पर सन् ख्00ब् में डॉ। विभूति नारायण सिंह आर्युविज्ञान संस्थान की आधारशिला भी रखी गई थी। इस क्रम में तीन करोड़ रुपये खर्च कर बाउंड्रीवाल व दो बिल्डिंग समेत अन्य निर्माण कार्य भी कराए गए। संस्थान में आयुर्वेद, होम्योपैथिक व एलोपैथिक तीनों विधा की पढ़ाई व हॉस्पिटल स्टार्ट होना था। इस क्रम में ख्0 अगस्त ख्00भ् को ओपीडी सेवा भी शुरू की गई थी। हालांकि मान्यता न मिलने के कारण सन् ख्007 में यह बंद हो गया। अब वीसी डॉ। पी नाग एक बार फिर से पहल कर रहे हैं।