PM करेंगे पूर्व काशी नरेश की प्रतिमा का अनावरण

-काशी विद्यापीठ के एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने प्रपोजल को दी मंजूरी

-गंगापुर कैंपस में अगले सेशन से B.Sc एजी की पढ़ाई

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने गंगापुर कैंपस में पूर्व काशी नरेश डॉ। विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का डिसीजन लिया है। एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है। अब अनुमोदन के लिए प्रपोजल को गवर्नर हाउस भेजा जा रहा है। चांसलर से अनुमोदन मिलने के बाद काशी नरेश की भव्य प्रतिमा बनवाने का काम शुरू किया जाएगा। सन् ख्00ब् में तत्कालीन वीसी प्रो। सुरेंद्र सिंह के कार्यकाल में तत्कालीन काशी नरेश ने विद्यापीठ को मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए गंगापुर व भैरव तालाब में क्रमश: ब्भ् व 07 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई थी। वह भी 99 साल की लीज पर दी। इस जमीन पर सन् ख्00ब् में डॉ। विभूति नारायण सिंह आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला भी रखी गई थी। हालांकि किसी कारणवश इस मेडिकल कॉलेज बंद करना पड़ा। वर्तमान में गंगापुर कैंपस में बीए, बीकॉम, बीएफए, एमए, एमकॉम कोर्स संचालित हो रहे हैं। गंगापुर कैंपस के डायरेक्टर प्रो। शंभू उपाध्याय ने बताया कि अगले सेशन से गंगापुर कैंपस में बीएससी (एजी) का कोर्स शुरू करने की प्लैनिंग है। कार्य परिषद ने इसके लिए भी मंजूरी दे दी है।