-33 परसेंट बढ़ी हुई सीट पर एडमिशन के लिए काशी विद्यापीठ ने दी हरी झंडी

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन से एफिलिएटेड ख्ख् कॉलेजेज के यूजी व पीजी में फ्फ् परसेंट सीट बढ़ाने की हरी झंडी मिल गयी है। इसमें क्ब् गवर्नमेंट व आठ अनुदानित कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेजेज को एक सब्जेक्ट में म्0 के स्थान पर अधिकतम 80 सीटों पर एडमिशन लेने का परमिशन होगा। वहीं प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में एक सेक्शन में ब्0 से अधिक स्टूडेंट का एडमिशन नहीं ले सकते।

यूनिवर्सिटी ने मांगा था आवेदन

यूजी व पीजी में एडमिशन की समस्या को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने फ्फ् परसेंट सीट वृद्धि के इच्छुक एफिलिएटेड कॉलेजेज से ख्भ् तक आवेदन मांगा था। आवेदन के संग संबंधित कॉलेजेज को उपलब्ध संसाधन का डिटेल भी देना था। इस क्रम में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र के करीब क्भ्फ् कॉलेजेज ने फ्फ् परसेंट सीट वृद्धि के लिए आवेदन किया था। हालांकि परीक्षण के बाद विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने ख्ख् कॉलेजेज को फ्फ् परसेंट बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन लेने की परमिशन प्रदान कर दी है। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश की ओर से इस आशय का ऑर्डर शनिवार को जारी भी कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के इस डिसीजन से पांच डिस्ट्रिक्ट के सैकड़ों स्टूडेंट्स को राहत मिलने की उम्मीद है। सीट वृद्धि को लेकर कई कॉलेजेज में छात्रों का आंदोलन भी चल रहा था। ऐसे में कॉलेजेज को भी अब राहत मिल गई है।