-काशी विद्यापीठ में स्टूडेंट्स ने एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ाने का किया अनुरोध

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीजी फ‌र्स्ट व थर्ड सेमेस्टर के सैकड़ों व्यक्तिगत परीक्षार्थी नोटबंदी में फंस गए हैं। वे एग्जाम फीस जमा करने से वंचित हो गए। ऐसे परीक्षार्थियों ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाने की मांग की है ताकि साल बर्बाद न हो सके।

बीता लास्ट डेट

पीजी फ‌र्स्ट व थर्ड सेमेस्टर (संस्थागत/व्यक्तिगत) के एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्ब् नवंबर को ही बीत गई। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को ई-चालान के माध्यम से एग्जाम फीस बैंकों में जमा करना था। परीक्षार्थियों का कहना है कि नोट बंदी के चलते नौ नवंबर से बैंकों पर प्रेशर बढ़ गया है। बैंकों में सिर्फ नोट जमा करने व उसे बदलने का काम चल रहा था। इसके चलते ई-चालान के माध्यम से माध्यम से फीस नहीं जमा कर सके। बैंकों में भीड़ को देखते हुए व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने कम से कम एक वीक का समय और देने का अनुरोध किया है। इस संबंध में बुधवार को कुछ छात्रों ने रजिस्ट्रार से मुलाकात भी की। हालांकि रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया। माना जा रहा है कि वीसी के आने के बाद इस पर विचार हो सकता है।