--VC सम्मेलन से लौटे डॉ। पृथ्वीश नाग ने लिया डिसीजन

--Governor ने एग्जाम सिस्टम में टेक्निक बढ़ाने का दिया निर्देश

VARANASI

राज्यपाल रामनाईक ने सभी यूनिवर्सिटीज में टेक्निक का अधिक से अधिक यूज करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पीजी लास्ट सेमेस्टर के एग्जाम में ओएमआर (आप्टिकल मार्कर रीडर) पर आधारित पेपर कराने का डिसीजन लिया गया। ताकि एग्जाम रिजल्ट को समय से डिक्लेयर किया जा सके। लखनऊ में आयोजित कुलपति सम्मेलन से सोमवार को लौटे वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने कहा कि सम्मेलन में चांसलर ने टाइम से एग्जाम कराने व त्रुटि रहित रिजल्ट डिक्लेयर करने पर जोर दिया। उन्होंने यूनिवर्सिटीज से लास्ट ईयर का एग्जाम ओएमआर पर आधारित पेपर से कराने का निर्देश दिया। हालांकि विद्यापीठ में इसकी शुरूआत बीते सेशन में ही कर दी गई है। वर्तमान सेशन में पीजी लास्ट सेमेस्टर की परीक्षा ओमएमआर पर कराने का डिसीजन लिया है। इस मौके पर उन्होंने सुझाव भी दिया कहा कि परीक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाने की जरूरत है। वहीं पुनर्मूल्यांकन व्यवस्था खत्म हो जाने के कारण परीक्षार्थियों को स्कैन कापियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए। हालांकि एक कापी स्कैन कराने व परीक्षार्थियों के पैरेंट्स को मेल करने में क्ख्0 रुपये खर्च आ रहा है। उन्होंने समस्या भी गिनाई कहा कि वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक सहित कई पद खाली चल रहे हैं।