पंजाब की ओर से जहां मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 90 रन बनाए, वहीं डेविड मिलर ने 47 रनों का योगदान दिया. टीम ने चार विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बनाए.

मैक्सवेल आईपीएल-7 में दूसरी बार शतक बनाने से चूके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के विरुद्ध ही अपने पहले मैच में भी 95 रन बनाए थे.

किंग्स इलेवन पंजाब के 231 रनों के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम छह विकेट पर सिर्फ 187 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 52 रन जबकि सुरेश रैना ने 35 और ब्रैंडन मैकुलम ने 33 बनाए.

चेन्नई की ख़राब शुरुआत

चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उम्दा फार्म में चल रहे ड्वेन स्मिथ चार रन बना सके और पहले ओवर में ही संदीप शर्मा की गेंद पर मिशेल जानसन को कैच दे बैठे.

रैना और सलामी बल्लेबाज़ मैकुलम ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की. रैना अच्छा खेल रहे थे लेकिन उन्होंने मैक्सवेल की गेंद पर मिलर को कैच थमा दिया.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा को भेजा, लेकिन वह भी आठ गेंद पर 17 रन बनाने के बाद ऋषि धवन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद मैकुलम भी रन आउट हुए.

चेन्नई की टीम 12 ओवर में चार विकेट पर 98 रन ही बना पाई थी और उसे आख़िरी आठ ओवर में जीत के लिए 134 रन की ज़रूरत थी.

दोनों ही टीमों के 12-12 अंक

डु प्लेसिस ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने केवल 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा करके कप्तान धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े. धोनी भी 23 रन ही बना सके.

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से जॉनसन ने 37 रन दिए और दो विकेट चटकाए. मैक्सवेल, धवन और संदीप ने एक-एक विकेट लिए.

कप्तान जार्ज बैली नाबाद रहे और उन्होंने 40 रन बनाए. जानसन भी 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 30 रन बनाए.

इस मैच के बाद इन दोनों ही टीमों के 12-12 अंक हो गए हैं लेकिन पंजाब की टीम बेहतर रनरेट की वजह से अंक तालिका में शीर्ष पर है.

International News inextlive from World News Desk