- 10 से 15 फीसद फीस में किया गया इजाफा

- एक अप्रैल 2016 से लागू होगी फीस

LUCKNOW : ला-मार्टीनियर ग‌र्ल्स कॉलेज प्रशासन ने बीच सेशन में सभी क्लासेस की फीस में बढ़ोत्तरी कर अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है। कॉलेज प्रशासन ने फीस में दस से 15 प्रतिशत का इजाफा किया है। हैरानी की बात यह है कि कॉलेज प्रशासन ने इसे अप्रैल 2016 से लागू किया है। पेरेंट्स को बढ़ी हुई फीस का भुगतना एरियर के तौर पर करना होगा। कॉलेज प्रशासन के इस फरमान से पेरेंट्स काफी नाराज हैं।

15 प्रतिशत तक बढ़ी फीस

ला-मार्टीनियर ग‌र्ल्स कॉलेज की ओर से मंगलवार को सभी पेरेंट्स को नोटिस जारी कर फीस बढ़ोत्तरी की सूचना दी गयी। स्कूल प्रशासन के अनुसार, स्कूल के खर्चो में हुई बढ़ोत्तरी और कर्मचारियों व शिक्षकों के सैलरी बढ़ोत्तरी को देखते हुए फीस में इजाफा किया गया है। पेरेंट्स को बढ़ी हुई फीस को एरियर के रूप में जमा करना होगा। स्कूल प्रशासन की सूचना के मुताबिक, प्री.प्राइमरी क्लासेस के छात्राओं के अभिभावकों को 4680 रुपये बतौर एरियर जमा करना होगा। पहली से 12वीं क्लास तक का एरियर करीब 5880 रुपए अतिरिक्त जमा करना होगा।

नई फीस की लिस्ट

लोवर प्रैप व अपर प्रैप 4265

पहली व दूसरी 48505

तीसरी से पांचवीं 51865

छठवीं 52215

सातवीं व आठवीं 52165

नौंवी व दसवीं 53725

इंटरमीडिएट 56235

इंटरमीडिएट साइंस 57135