- जेडी हेल्थ, यूनिसेफ व एक एनजीओ की संयुक्त टीम ने किया जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण

GORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल का लेबर रूम बहुत ही बदहाल स्थिति में है। सब कुछ भगवान भरोसे ही चल रहा है। आलम ये है कि रूम थर्मामीटर तक लेबर रूम में नहीं लगा है। इसका खुलासा सोमवार को जेडी हेल्थ, यूनिसेफ तथा एक एनजीओ की संयुक्त निरीक्षण में हुआ है। निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

जल्द लांच होगा कार्यक्रम

यूनिसेफ की ओर से लेबर रूम सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम जल्द लांच किया जाने वाला है। इसको लेकर स्थिति का जायजा लेने के लिए टीम जिला महिला अस्पताल पहुंची और इसके लेबर रूम का निरीक्षण किया। जेडी हेल्थ डॉ। जनार्दन मणि त्रिपाठी, यूनिसेफ के डॉ। सुब्रातो और माइक्रोन्यूट्रिएंट इनीशिएटिव के प्रतिनिधि पुनीत श्रीवास्तव जब लेबर रूम पहुंचे तो अव्यवस्था देखकर दंग रह गए। लेबर रूम में आठ बेड लगे मिले। रूम छोटा होने के कारण 2-2 फिट की दूरी पर बेड लगाए गए हैं जबकि दो बेड की दूरी कम से कम साढ़े तीन फिट होनी चाहिए। दो बेड के बीच में इंफेक्शन रोकने वाला एयर पिल्टर कर्टेन भी नहीं लगा मिला। लेबर रूम में पर्याप्त रोशनी भी नहीं है। कमरे का तापमान बताने वाला रूम थर्मामीटर भी नहीं है। दोनों एसी भी खराब हैं।