मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि सहसपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला नकली नोट के साथ लक्ष्मीपुरशाह खालसा ढाबे के समीप खड़ी है। बिना देर किए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे अरेस्ट कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक-एक हजार के नब्बे नोट बरामद किए गए। पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान शीला पत्नी स्व। सुरेश कुमार उर्फ हुकम निवासी कनखल हरिद्वार बताई।

हिमाचल में देने थे नकली नोट

एसएसपी ने बताया कि शीला मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान मारे गए अपने किसी परिचित के घर पर गई थी, जहां उसकी मुलाकात सतीश नाम के युवक से हुई। सतीश ने शुरूआत में शीला को दस हजार रुपए मार्केट में चलाने का काम दिया था, जिसे शीला ने चंद दिन में ही अंजाम दे दिया, जिसके बाद सतीश ने शीला को नब्बे हजार रुपए हिमाचल में किसी को सप्लाई करने का काम सौंपा, लेकिन वह इसमें सफल हो पाती इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सतीश को अरेस्ट करने के साथ नकली नोट के इस गिरोह के नेक्सेस को तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।