न्याय में मिल रही देरी
सुप्रीम कोर्ट में एक महिला वकील ने चीफ जस्टिस के सामने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकशी करने की कोशिश की. महिला वकील ने कहा कि न्याय नहीं मिलने की वजह से उसने यह कदम उठाया है. महिला ने खुद को छत्तीसगढ़ का निवासी बताया है और उसका कहना है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया. इस मामले में FIR  दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया है.

तबियत ज्यादा बिगड़ी  
पीडि़त महिला ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि चीफ जस्टिस को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की मंगलवार को सुनवाई की जाएगी. महिला वकील को इलाज के लिए सुप्रीमकोर्ट के डिस्पेंसरी ले जाया गया. लेकिन वहां उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ती देख उसे तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह महिला वकील छत्तीसगढ़ से आई थी और उसने अपने ससुराल वालों पर 29 नवंबर 2013 को गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk