Meerut । मेरठ जोन के हर थानों में अब महिला पुलिस दरोगा व कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। जिससे थाने में आई महिला फरियादियों की सुनवाई ठीक से हो सके। उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिल सके।

नहीं हो पाती महिलाओं की सुनवाई

आमतौर दे2ाने में आया है कि जिले के कई थानों में महिला दरोगा व महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं है.जिससे थाने में आई महिलाओं की सुनवाई नहीं हो पाती है। महिलाओं के साथ बदसलूकी 5ाी की जाती है। जिससे महिलाएं इंसाफ मांगने के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालय तक पहुंचती है.वहां पर फरियादों की 5ाीड़ बढ़ बढ़ती है।

जल्द हाेगी तैनाती

एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि अब महिलाओं की फरियादों की 5ाीड़ को कम करने के लिए जिले के हर थानों में महिला पुलिस दरोगा व महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के आदेश कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि अब महिलाओं की सुनवाई थानों में ही महिला पुलिस अधिकारी करेगी।

--------

महिलाओं की समस्याओं को समाधान कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। पूरे जोन में स5ाी एसएसपी व एसपी को अब हर थाने में महिला पुलिस दरोगा व महिला पुलिस कर्मी तैनात करने के आदेश कर दिए गए है।

प्रशांत कुमार, एडीजी जोन