-चोलापुर प्राथमिक विद्यालय में हुई घटना

-लेट आने की शिकायत एबीएसए से करना बना मारपीट की वजह

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चोलापुर बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय (प्रथम) में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों के सामने महिला टीचर्स आपस में भिड़ गई। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हाथ-पैर चलाए। किसी तरह बीच लोगों ने बीच-बचाव करे मामला संभाला। इस मामले में एक टीचर ने एबीएसए से तो दूसरी ने थाने पर शिकायत की है।

टूट गया मोबाइल भी

ग्रामीणों के अनुसार स्कूल की टीचर विमला समय पर आती हैं। जबकि कुछ लेडी टीचर्स देर से आती है। उसने चोलापुर के एबीएसए रामटहल से इसकी शिकायत भी की थी। जिसकी जांच उन्होंने गुरुवार को की। इस पर कुछ महिला टीचर्स विमला से बेहद नाराज थीं। शुक्रवार की सुबह इसी बात को लेकर दो टीचर विमला से कहासुनी करने लगीं। जिसकी शिकायत उसने फोन पर एबीएसए से की। देखते ही देखते टीचर्स में बात बढ़ गयी और उनके बीच मारपीट होने लगी।

विमला का मोबाइल फोन भी टूट गया। दोनों टीचर्स के हमले से बचने के लिए विमला ने स्कूल के बाहर भागकर जान बचायी। स्कूल में मौजूद बच्चे यह सब देखकर हतप्रभ थे।

वहीं पूरे प्रकरण पर एबीएसए का कहना है कि मामला गंभीर है। इसकी जांच होगी।