पहला टेस्ट मैच और पहला सिख खिलाड़ी

भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच सन 1932 में खेला था। सीके नायडू की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। लार्ड्स मैदान पर खेले गया यह मैच काफी खास था। भारत की तरफ से पहले सिख क्रिकेटर लाल सिंह ने पर्दापण किया। हालांकि यह उनका पहला और आखिरी मैच था। लाल सिंह ने अपने पूरे करियर में सिर्फ यही एक टेस्ट खेला। हालांकि उन्होंने 32 फर्स्ट क्लॉस मैच भी खेले जिसमें उनके नाम 1123 रन दर्ज हैं।

यह है भारत का पहला सिख क्रिकेटर जिसने पूरी जिंदगी में सिर्फ एक मैच खेला

बेहतरीन फील्डिंग से बनाई पहचान

मलेशिया में पैदा हुए लाल सिंह ने अपने एकमात्र टेस्ट में बेहतरीन छाप छोड़ दी थी़। वह ऐसे खिलाड़ी थे जो मैदान में रहते हुए अपजी लाजवाब फील्डिंग के लिए जाने जाते रहे। लार्ड्स टेस्ट मैच के आधे घंटे के अंदर उन्होंने अपने गजब के थ्रो पर इंग्लिश बल्लेबाज फ्रैंक वूली को रन आउट कर दिया था। लाल सिंह की फुर्ती देख इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हैरान रह गए थे।

यह है भारत का पहला सिख क्रिकेटर जिसने पूरी जिंदगी में सिर्फ एक मैच खेला

हार गई थी भारतीय टीम

लाल सिंह ने एकमात्र टेस्ट खेला और वो भी भारतीय टीम हार गई थी। इंग्लैंड ने इस मैच में 259 (पहली पारी) 275 (दूसरी पारी) में बनाए। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि दूसरी पारी में पूरी टीम मिलकर 187 रन ही बना पाई। इस तरह से भारत को अपने पहले ही टेस्ट में 158 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk