-सुपर स्पेशियलिटी विंग में राजद सुप्रीमो का चल रहा इलाज

-तबीयत खराब होने की सूचना पर बड़े बेटे तेजप्रताप, रघुवंश प्रसाद व अन्नपूर्णा देवी भी पहुंचे

RANCHI(17 March): चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी करार दिए गए होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को रिम्स में एडमिट हो गए। उनकी तबीयत खराब हो गई है। लालू को रिम्स की सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती करवाया गया है। वहीं, तबीयत खराब होने की खबर सुन लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह और अन्नपूर्णा देवी भी रिम्स पहुंचे हैं। इनके साथ ही वहां स्थानीय नेताओं का भी जमावड़ा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लालू यादव को परेशानी क्या है।

दो डॉक्टर कर रहे इलाज

लालू यादव को रिम्स की सुपर स्पेशियलिटी विंग बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर रखा गया है। वहां दो डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। अस्पताल में लालू यादव गाड़ी से उतरने के बाद खुद चलकर गए। उनके इलाज में डॉक्टर मृत्युजंय सरावगी और डॉ प्रवीण झा लगे हैं। गौरतलब है कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव पर शनिवार को फैसला आना था। लेकिन जजों की ट्रेनिंग की वजह से यह फैसला टल गया और अब 19 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। इसके लिए शनिवार को भी लालू यादव को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना था।