-आईजी से प्लॉट ओनर और प्रापर्टी डीलर ने लिखित शिकायत

-एक नेता से बातचीत का ऑडियो भी किया पेश, आईजी कर रहे जांच

BAREILLY: आईजी ऑफिस में ट्यूजडे को बीजेपी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने का मामला सामने आया है। एक प्लॉट के विवाद को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट से रिटायर्ड रुक्मिणी देवी और प्रापर्टी डीलर आशुतोष शर्मा ने आरोप लगाए कि ऐलन क्लब में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, महामंत्री यतिन भाटिया और कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और न देने पर मकान न बनने देने की धमकी दी। प्रापर्टी डीलर ने संदीप अग्रवाल से फोन पर बातचीत का कथित ऑडियो भी पेश किया, लेकिन उमेश कठेरिया और यतिन भाटिया से बातचीत का कोई आडियो नहीं है। मामले की शिकायत आईजी डीके ठाकुर से की गई। आईजी ने मामले की जांच कराने की बात कही और रुक्मिणी देवी से भी प्लॉट का दाखिल खारिज कराने के लिए कहा। जिन बीजेपी नेताओं पर आरोप लगे, उनसे जब इस बारे में बातचीत की गई तो सभी आरोपों से इनकार करते नजर आए हैं। इस तरह के आरोपों से बीजेपी नेताओं में खलबली मची हुई है। क्योंकि वेडनसडे को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बरेली पहुंच रहे हैं।

महानगर अध्यक्ष की दिखाई धौंस

हेल्थ डिपार्टमेंट से रिटायर्ड सरदार नगर आंवला निवासी रुक्मिणी देवी के मुताबिक उन्होंने 23 नवंबर 2015 को मठ लक्ष्मीपुर में 120 वर्ग मीटर प्लॉट खरीदा था। अक्टूबर 2017 में निर्माण शुरू कराया, लेकिन दबंग काम नहीं होने दे रहे हैं और बार-बार पुलिस से काम रुकवा देते हैं। 30 मार्च 2018 को कुछ दबंगों ने आकर काम रुकवा दिया और बीजेपी महानगर अध्यक्ष का आदमी होने की धौंस दिखाई और मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। 5 अप्रैल 2018 को राजीव जैन, बेटा श्वेतांक जैन, छत्रपाल गंगवार, दो महानगर कमेटी के नेताओं के साथ प्लॉट पर पहुंचे और चौकीदारों को धमकाते हुए कहा कि इस इलाके में हमे रंगदारी बिना दिए कोई निर्माण नहीं हो सकता है। रुक्मिणी के मुताबिक सुरेश व आशुतोष शर्मा ने महानगर बीजेपी कमेटी के पदाधिकारियों से बात की तो उन्होंने 8 अप्रैल को ऐलन क्लब में मिलने के लिए बुलाया। यहां पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, यतिन भाटिया और संदीप अग्रवाल मिले और 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। आरोप है कि 16 अप्रैल को चौकी इंचार्ज कर्मचारी नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज कर धमकाने लगे और कहा कि महानगर अध्यक्ष से बात किये बिना लिंटर डालने की हिम्मत की तो ठीक नहीं होगा और जेल में डाल देने की धमकी दी।

बीजेपी नेता से फोन पर कथित बातचीत

संदीप अग्रवाल -जी गुड मॉर्निग

आशुतोष-गुड मॉर्निग मिंटू यार, किसी तरह से कठेरिया जी से बात हो सकती है एक डेढ़ घंटे में

संदीप अग्रवाल-क्या हुआ

आशुतोष-मठ लक्ष्मीपुर में कठेरिया जी और हमारी जमीन अगल-बगल में है। रात में राजीव जैन पुलिस के साथ आए थे वहां पर, मकान बन रहा है, प्रेम शंकर शर्मा और नवीन अग्रवाल व्यापार मंडल वाले हमारे साथ में हैं, राजीव जैन भट्ठा वाला के साथ में गए थे और सरिया फेंक आए हमारी।

संदीप अग्रवाल-क्यों

आशुतोष-किसी तरह से बात हो जाए, दूसरे पक्ष ने अपनी बात कही है किसी तरह समझ लें, अगर उनकी कोई मर्जी हो, राजनीतिक क्षेत्र के हैं, आज नहीं तो कल मुलाकात हो, हम भी राजनीति कर रहे हैं, कम से कम एक दूसरे के सामने न खड़े हों, समझ लें हमारी बात को, हमारे कागज समझ लें, किसी वकील के साथ बैठ लें, कागज देख लें तो मदद कर दें और खराब हैं तो उनकी मदद कर दें,

संदीप-हर चीज में पैसे लगते हैं

आशुतोष-कितने पैसे चहिए

संदीप-लगते हैं, अब देखा जाएगा, उसमें वजन कितना है, ये देखना पड़ता है

आशुतोष-वजन तो बहुत है उसमें, हमार वजन कम है शहर में

संदीप-नहीं नहीं वजन देखा जाएगा, ऐसे कैसे बता दें

आशुतोष-हो सकती है या नहीं

संदीप-चलो बात करके बताते हैं

आशुतोष-बात करके बताओ, हो सकती है तो मुझे बताना, वही वाली बात है, ऐसा न आपस में एक ही क्षेत्र के लोग हैं, समझ लेना, वो भी समझ लें, कई बार होता है लोग गुमराह करके ले जाते हैं।

संदीप-एक काम करो, 12 बजे दुकान पर बुला लेते हैं, तुम्हे भी बुला लेते हैं

आशुतोष-बस बस ठीक है

आशुतोष-लिंटर नवीन अग्रवाल की जमीन पर पड़ रहा है, रात में नहीं पड़ गया था।

संदीप-हां पड़ तो रहा है

आशुतोष-परसों रात, नवीन अग्रवाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बेचा है

संदीप-तुम तीसरी पार्टी हो गए हो, तुम लिंटर डाल रहे थे

आशुतोष-हम नवीन साथ-साथ हैं।

संदीप-उस जमीन को किसने बेचा।

आशुतोष-सीलिंग की जमीन थी, टीकाराम की जमीन सीलिंग में गई थी, सीलिंग में अप्लीकेशन कराई, सीलिंग में टीकाराम के बच्चों ने जमीन छोड़ी, बच्चों ने बैनामा करा है, सुरेश ने भी करवाया है, हमने भी करवाया है, और नवीन ने भी करवाया है

संदीप-विवादित जमीन का मामला ऐसे कैसे निपट सकता है, सारा माल खा जाओगे अकेले-अकेले

आशुतोष-कहां विवादित जमीन है, हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट से जीते हुए मुकदमे हैं

संदीप-सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट हमसे है, किसी और से है

आशुतोष-हमसे है सप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट

संदीप-ऐसा है कि न मैं बता दूं, किस टाइम उमेश आएगा, तभी बुला लूंगा

आशुतोष-ऐसा है कि कागज में कोई नहीं है, समझ रहे हो तुम्हारी दुकान पर मैं अप्लीकेशन लगा दूं, अगर मेरी, मैं दूसरे को सब्जबाग दिखाता रहूं, कागज में कोई कहीं नहीं है, कागज मेरे पास रखे हैं, कहीं बैठ लो, किसी वकील को दिखा लो, कागज में सब सही है, अगर कोई दिखा रहा तो रंगदारी मांग रहा है, आशुतोष शर्मा से बरेली में कोई रंगदारी ले लेगा

संदीप-अरे हम ले लेंगे, तुमसे, कोई नहीं ले पाया, हम देखेंगे, हमारे इलाके का मामला था, ये तो कमरुल हसन वाले इलाके का मामला है

आशुतोष-हम तो कह रहे थे कमरुल हसन के पास चले, तुम तो गए, तब तो भाव खा रहे थे, हमारे कमरुल हसन से संबंध नहीं, ये नहीं वो नहीं, हमने कहा कोई बात नहीं, सत्ता कभी हमारी भी आएगी,

संदीप-किसी का फायदा कराओ

आशुतोष-फायदा बैठोगे तो कराएंगे, अगर तुममे दम है तो 30 हजार रुपए गज की जमीन है मठ कमलनयन पुर के रास्ते में

संदीप-उसमें क्या है डिस्प्यूट

आशुतोष-जो इसमें डिस्प्यूट है, वही उसमें है, पहले यह निपटा लें, फिर वह निपटा लेंगे

संदीप-हमारा ध्यान रखो, सब निपटा देंगे

आशुतोष-ऐसा है बहुत लोग आए मेरे पास, मैंने कहा निपटाओ, सभी भाग जाते हैं। हम निपटाएं और उसमें हिस्सेदारी मांगे, ये कैसे संभव, भाई साथ चलो, निपटाओ और तुम भी लो, अब जे थोड़ी है, तुम खाली हिस्सेदारी मांगो, यह संभव नहीं है, हम पुलिस जा रहे हैं, हमारे खिलाफ एफआईआर हो रही है, उसमें शामिल हो तो पता चले, खुद, खाली रंगदारी हो, किस समय है, बताओ किस समय है।

संदीप-वह अपनी मम्मी को दिखाने जा रहा है, दिखाकर जब लौटेगा तो मैं दुकान पर बुला लूंगा

संदीप-एक काम करो, 10 मिनट में आ जाओ ऐलन क्लब

आशुतोष-एक काम करता हूं, नहाने जा रहा था, नहा कर आ जाता हूं

संदीप-चलो नहा कर आ जाओ, 15-20 मिनट में

नोट-आशुतोष के मुताबिक आडियो में कथित आवाज संदीप अग्रवाल की है-

जमीन पर निर्माण कार्य न करने की शिकायत की गई है, कुछ राजनीतिक पार्टी के लोगों के नाम ले रही हैं, रंगदारी मांग रहे हैं, आरोप लगाए हैं, आरोपों में कितनी सत्यता है, इसकी जांच करायी जाएगी, यदि पुलिस वाले निर्माण कार्य रोक रहे हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

डीके ठाकुर, आईजी रेंज

मामले की जानकारी ही नहीं हैं तो उस पर क्या कह सकता हूं। आरोप निराधार हैं। आरोप कोई किसी पर भी लगा सकता है।

उमेश कठेरिया, अध्यक्ष, भाजपा महानगर कमेटी

जिसने भी आरोप लगाए हैं सब गलत और मनगढंत हैं, लेकिन आरोप लगाने वाले के खिलाफ हम मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।

यतिन भाटिया, महामंत्री, भाजपा महानगर कमेटी

जमीन हमने खरीदी है, कोर्ट से जमीन पर स्टे है, इसके बावजूद निर्माण कराया जा रहा है, किसी तरह से निर्माण रुकवाया गया। बीजेपी नेताओं का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है,

श्वेतांक जैन, जमीन को खुद का मालिक बताने वाले

नोट-संदीप अग्रवाल का वर्जन अजीत जी देंगे