- बैनामा लेखक सहित चार के खिलाफ मुकदमा

- फर्जी व्यक्ति को खड़ा करके बैनामा कराने का आरोप

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कैंट एरिया के दरगहिया में जालसाजों ने जमीन का फर्जी तरीके बैनामा कर दिया। वारिस की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी आईडी प्रूफ के सहारे जमीन बेच दी। मामला सामने आने पर वारिस ने कैंट पुलिस को सूचना दी। आरोपी दस्तावेज लेखक सहित चार के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके पुलिस कार्रवाई कर रही है।

डॉक्युमेंट्स देख खराब हुई हालत

रायगंज दक्षिणी निवासी राजकुमार की जमीन कैंट एरिया के महादेव झारखंडी स्थित टुकड़ा नंबर एक में है। 22 अगस्त को राजकुमार ने अपनी खतौनी निकाली तो दंग रह गया। जमीन का कुछ हिस्सा बिकने की जानकारी हुई। रजिस्ट्री आफिस में मौजूद दस्तावेज देखकर उसकी हालत खराब हो गई। उसने मामले की जानकारी कैंट पुलिस को दी। आरोप लगाया कि कुशीनगर जिले के रायपुर भैसही निवासी मुन्ना ने उसकी जगह किसी को खड़ा करके जमीन का बैनामा करा लिया। उसने कुशीनगर जिले के विशुनपुरा निवासी रामअशीष और नंदानगर के भीम सिंह को गवाह बनाया। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च 2012 को साजिश रची गई। बैनामा लेखक की मिलीभगत से यह सबकुछ हुआ। पुलिस ने आरोपी मुन्ना, रामअशीष, भीम और बैनामा लेखक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।