PATNA:बिहार विधान परिषद् में पटना नगर निगम में सड़कों की सफाई और रात के समय सफाई का सवाल का सवाल उठाया एमएलसी केदार नाथ पांडेय ने.केदार पांडेय ने कहा कि सीएम की मेयर को लगी फटकार के बाद साफ-सफाई में सुधार आया है। लेकिन सफाई सूर्योदय के बाद हो रहा है इससे काफी परेशानी हो रही है। बीजेपी के एक एमएलसी ने कहा कि दिन में क्0 बजे सड़कों पर झाड़ू लगाए जाते हैं इससे लोग टीबी के शिकार हो रहे हैं.जवाब में नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को दूरूस्त करने की व्यवस्था हो रही है। स्वयं सहायता समूह की भी मदद ली जाएगी। बड़ी बात उन्होंने यह कही कि पटना में कोई टैक्स ही नहीं दे रहा है। अब मकान मालिक से क्00 रुपए लिए जाएंगे। मकान मालिक से क्00 रुपए लेने का विरोध विपक्ष ने किया।