आलोचना के बाद यूनिवर्सिटी अध्यक्ष ने दिया था इस्तीफा

महिला एथलीटों ने नासर के साथ यूएसए जिमनास्टिक्स और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पर भी शोषण के आरोपों को नजरअंदाज करने का केस दर्ज करवाया था। नासर कुछ दिनों तक यूनिवर्सिटी में भी कार्यरत था। इस संबंध में आलोचनाओं के बाद यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं यूएस ओलंपिक समिति ने यूएस जिमनास्टिक्स के सभी निदेशकों के इस्तीफे की मांग की है।  उल्लेखनीय है कि नासर ने अपने बचाव के लिए इंघम जिले के सर्किट कोर्ट में याचिका दायर की थी। नासर का कहना था कि महिलाओं ने रुपये और प्रसिद्धि पाने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं। हालांकि, जज ने इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया।

160 अमेरिकी जिमनास्टिक खिलाडि़यों के यौन शोषण करने वाले डॉक्‍टर को 175 साल की सजा

प्रियंका ने चौंकाया हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक फैला है कास्टिंग काउच, इन स्टार्स ने भी किये हैं ऐसे दावे

कोर्ट का फैसला इतिहास में अहम मोड़

जज रोजमेरी एक्यूलिना ने फैसला सुनाते हुए कहा 'मैंने तुम्हारे डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किया है। तुम फिर कभी जेल से बाहर निकलने के हकदार नहीं हो। तुम इतने खतरनाक हो, जहां तक कोई सोच भी नहीं सकता है।' पीडि़त पक्ष की वकील पोविलाइतिस ने कहा, 'अदालत का यह फैसला इतिहास में अहम मोड़ की तरह जाना जाएगा। इससे आने वाले समय में लोग जान पाएंगे कि हमारा देश और समाज यौन शोषण जैसे अपराधों के प्रति कितना सख्त था।'

160 अमेरिकी जिमनास्टिक खिलाडि़यों के यौन शोषण करने वाले डॉक्‍टर को 175 साल की सजा

77 परसेंट इंडियन लड़कियां हुई 'सेक्सुअल हैरेसमेंट' का शिकार: UN रिपोर्ट

2016 में लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप

मालूम हो कि सबसे पहले 2016 में रसैल डेनहालेंडर ने नासर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। इसके बाद ओलंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीत चुकीं जिमनास्ट सिमोन बाइल्स, गैबी डगलस, ऐली रेसमन और मैककायला मारोनी समेत कई महिला एथलीटों ने नासर पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता जिम्नास्ट ऐली रेसमन ने नासर को संबोधित करते हुए कहा कि तुमने जिन लोगों का उत्पीडऩ किया, वे आज ताकत बन चुकी हैं। तुम कुछ भी नहीं हो।

160 अमेरिकी जिमनास्टिक खिलाडि़यों के यौन शोषण करने वाले डॉक्‍टर को 175 साल की सजा

इस एक्ट्रेस का खुलासा! बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी होता है ऑडिशन के दौरान यौन शोषण

गंदी हरकतों को देता था इलाज का नाम

कोर्ट में जज के सामने पीडि़ताओं ने बताया कि डॉक्टर लैरी नासर इलाज के नाम पर उनका यौन शोषण किया करता था। वह अपनी गंदी हरकतों को इलाज का नाम देता था। इसलिए शुरुआत में कुछ महिलाओं ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फैल गई।

160 अमेरिकी जिमनास्टिक खिलाडि़यों के यौन शोषण करने वाले डॉक्‍टर को 175 साल की सजा

रहें अलर्ट! कहीं आपके बच्चे भी ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार तो नहीं बन रहे

International News inextlive from World News Desk