एक नया आंदोलन शुरु किया 
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद एक नया शरीयत लागू करने जा रहा है. सईद ने कल अपने संगठन जमात उद दावा के चौबुरजी स्थित मुख्यालय के पास लोगों के एक समूह को संबोधित किया. इस दौरान उसने ऐलान किया पाकिस्तान में एकता बनाना चाहता है. साथ ही कहा कि अशांत देश में शरीयत लागू कराने के लिए आज एक नया आंदोलन शुरु किया जा रहा है. जिसमें  इस्लामी शरीयत क्रियान्वित करना इस नये आंदोलन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक होगा. सईद का कहना है कि पाकिस्तान में शरीयत लागू होने से यह एक आदर्श देश बन जाएगा. 
 
कश्मीर के लोग भी इसे पसंद करेंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमात उद दावा कार्यकर्ता एकता का संदेश लेकर देश के प्रत्येक हिस्से में जाएंगे. संगठन देश और कश्मीर में सम्मेलन करके लोगों को जमात उद दावा के इस उद्देश्य में जुडने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिये कश्मीर में अभियान चालाये जाने की योजना है. हाफिज का मानना है कि कश्मीर के लोग भी इसे पसंद करेंगे. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि उसे विश्वास है कि इसके लागू होने से बांग्लादेश भी पाकिस्तान के साथ एकीकृत होने के लिए आकर्षित हो सकता है. गौरतलब है कि अमेरिका ने पिछले साल लश्करे तैयबा पर शिकंजा कसा था. जिससे गत वर्ष जून में जमात उद दावा सहित उसके सभी संबंधित संगठनों को आतंकवादी संगठनों की सूची में डाल दिया था.




एक नया आंदोलन शुरु किया 
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद एक नया शरीयत लागू करने जा रहा है. सईद ने कल अपने संगठन जमात उद दावा के चौबुरजी स्थित मुख्यालय के पास लोगों के एक समूह को संबोधित किया. इस दौरान उसने ऐलान किया पाकिस्तान में एकता बनाना चाहता है. साथ ही कहा कि अशांत देश में शरीयत लागू कराने के लिए आज एक नया आंदोलन शुरु किया जा रहा है. जिसमें  इस्लामी शरीयत क्रियान्वित करना इस नये आंदोलन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक होगा. सईद का कहना है कि पाकिस्तान में शरीयत लागू होने से यह एक आदर्श देश बन जाएगा. 

 

कश्मीर के लोग भी इसे पसंद करेंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमात उद दावा कार्यकर्ता एकता का संदेश लेकर देश के प्रत्येक हिस्से में जाएंगे. संगठन देश और कश्मीर में सम्मेलन करके लोगों को जमात उद दावा के इस उद्देश्य में जुडने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिये कश्मीर में अभियान चालाये जाने की योजना है. हाफिज का मानना है कि कश्मीर के लोग भी इसे पसंद करेंगे. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि उसे विश्वास है कि इसके लागू होने से बांग्लादेश भी पाकिस्तान के साथ एकीकृत होने के लिए आकर्षित हो सकता है. गौरतलब है कि अमेरिका ने पिछले साल लश्करे तैयबा पर शिकंजा कसा था. जिससे गत वर्ष जून में जमात उद दावा सहित उसके सभी संबंधित संगठनों को आतंकवादी संगठनों की सूची में डाल दिया था.

Hindi News from World News Desk

 

 

 

International News inextlive from World News Desk