कई हथियार हुये बरामद
पुलिस ने जिन आतंकियों को पकड़ा है, उनके पास से कई हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किये गये हैं. कश्मीर में इन दिनों आतंकी घुसपैठ की काफी घटनायें देखी जा रही हैं. आपको बताते चलें कि कश्मीर में बीते एक सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों ने 16 आतंकियों को पकड़ा है. इनमें से सात श्रीनगर शहर में ही पकड़े गए हैं. फिलहाल कश्मीर में होने वाले विधान सभा चुनावों को देखते हुये शहर में पुलिस काफी अलर्ट हो गई है. इन चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिये पुलिस व सुरक्षाबलों की टीमें लगातार जांच-पड़ताल करने में जुटी हैं.

लश्कर आतंकियों को ठिकाने से दबोचा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें पता चला कि लश्कर का एक स्लीपर सेल शहर में सक्रिय हो रहा है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों की निगरानी की और स्लीपर सेल का पता लगा लिया. पुलिस ने उसी समय एक विशेष दल का गठन किया और उसने लश्कर आतंकियों को उनके ठिकानों से दबोच लिया. पकड़े गए आतंकियों की पहचान मुहम्मद इरफान हारून और शकील अहमद बट के रूप में हुई है. यह दोनों ही नटीपोरा (श्रीनगर) के रहने वाले हैं. इरफान एक निजी स्कूल में बस चालक है. पकड़े गए आतंकियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन एसाल्ट राइफलें, 14 पिस्तौल और दो वायरलेस सेट भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह चुनावी प्रक्रिया से लोगों को दूर रखने के लिए श्रीनगर शहर के भीतर और बाहरी इलाकों में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने का मौका तलाश रहे थे. फिलहाल, दोनों से पूछताछ जारी है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk