10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
1. स्टीफन कुक :-
साउथ अफ्रीकी बैट्समैन स्टीफन कुक ने 22 जनवरी 2016 को इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था। कुक ने इस मैच में 115 रन बनाए थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
2. एडम वोग्स :-
सीमित ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम वोग्स ने 3 जून 2015 को टेस्ट डेब्यू किया था। वोग्स के वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 130 रन बनाए थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
3. स्टियान वेन जिल :-

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज स्टियान ने 17 दिसंबर 2014 को वेस्टइंडीज के अगेंस्ट डेब्यू टेस्ट मैच में 101 रन बनाए थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
4. जेम्स नीशाम :-
कीवी बल्लेबाज जेम्स नीशाम ने 14 फरवरी 2014 को भारत के खिलाफ टेस्ट पर्दापण करते हुए पहले ही मैच में 137 रन ठोंके थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
5. रोहित शर्मा :-
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर 2013 को टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने इस मैच में 177 रन बनाए थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
6. शिखर धवन :-
भारतीय टीम में गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन ने 14 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। धवन ने इस मैच में 187 रन ठोंके थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
7. हामिश रदरफोर्ड :-
न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के विरुद्ध डेब्यू करते हुए 171 रन बनाए थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
8. फॉफ डू प्लेसिस :-
साउथ अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में 110 रन बनाए थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
9. अबुल हसन :-
21 नवंबर 2012 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज अबुल हसन ने शानदार 113 रन बनाए थे।

10 बल्‍लेबाज जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट में ही बना डाली सेंचुरी
10. शॉन मार्श :-
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज शॉन मार्श ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलते हुए 141 रन बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk