केन्द्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए सोमवार तक ही रजिस्ट्रेशन, आज चूके तो अगले साल ही मौका

ALLAHABAD: केन्द्रीय विद्यालयों में बच्चे के दाखिले के इच्छुक हैं तो सोमवार को आखिरी मौका है। क्लास फ‌र्स्ट में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सोमवार को शाम चार बजे तक ही मौका है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। क्लास फ‌र्स्ट के लिए चयनित स्टूडेंट्स की पहली सूची 26 मार्च, दूसरी 9 अप्रैल और तीसरी सूची 23 अप्रैल को जारी होगी। इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत दाखिले के लिए दूसरी अधिसूचना 30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच जारी होगी। एससी, एसटी कैटेगरी के अन्तर्गत दाखिले की दूसरी अधिसूचना भी 30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच होगी।

अन्य क्लास का रजिस्ट्रेशन दो से

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार क्लास सेकेंड व अन्य क्लास में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसमें क्लास 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया दसवीं का रिजल्ट आने के बाद शुरू होगी। 11वीं को छोड़कर अन्य क्लासेस में दाखिले की प्रक्रिया 30 अप्रैल के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। 11वीं में दाखिले का पंजीकरण बोर्ड का परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के अंदर शुरू हो जाएंगे। 11वीं की सूची बोर्ड का परिणाम जारी होने के 20 दिनों के अंदर जारी हो जाएगा। दाखिले की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी होगी।