इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए व बीएससी मैथ्स में लिया गया दाखिला

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में थर्सडे को अंडर ग्रेजुएट प्रवेश प्रक्रिया का दौर जारी रहा। इस दौरान बीए में 42 एवं बीएससी मैथ्स में कुल 45 प्रवेश हुए। बीए में फ्राईडे को प्रवेश के लिए 113 अंक तक पाने वाले एससी एवं सभी एसटी वर्ग को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। वहीं फ्राईडे को बीएससी बायो में 151 अंक तक ओबीसी, 118 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग का प्रवेश होगा। जबकि बीएससी होम साइंस में 95 अंक तक जनरल, 76 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी तथा एसटी वर्ग को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

सभी एससी व एसटी को बुलाया

उधर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजेस में भी प्रवेश का दौर जारी है। सीएमपी डिग्री कॉलेज में फ्राईडे को प्रवेश के लिए बीए में 70 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी व एसटी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बीकाम में प्रवेश के लिए फ्राइडे को एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया गया है। इनके लिए कोई कट ऑफ घोषित नहीं की गई है। इसके बाद एससी की सीटें जनरल कोटे में मर्ज करके भरी जाएंगी। बीएससी मैथ्स एवं बायो में एससी एवं एसटी कोटे के सभी अभ्यर्थियों प्रवेश के लिए कॉल किया गया है। इन दोनो में कर्मचारी पाल्य, दिव्यांग, स्पोर्ट एवं काश्मीरी विस्थापितों का भी प्रवेश होगा। वहीं जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में सभी वर्गो के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।