- एक बैलेट यूनिट पर नोटा समेत दर्ज हो सकते हैं 15 प्रत्याशियों के नाम

विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित है। अजगरा, रोहनिया व पिंडरा में अभी 15 से कम प्रत्याशी हैं। नाम वापस हो या न हो, इस विस क्षेत्र में तय है कि यहां सिर्फ एक ईवीएम के कंट्रोल यूनिट से एक ही बैलेट यूनिट की जरूरत पड़ेगी। दूसरी तरफ शिवपुर, उत्तरी, दक्षिणी, कैंट व सेवापुरी विधानसभा में नाम वापसी नहीं हुए तो दो बैलेट यूनिट लगाना पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ नाम वापसी पर ही निर्भर है। दो बैलेट यूनिट जहां लगने हैं उसमें से शिवपुर, उत्तरी व दक्षिणी विस क्षेत्र बिल्कुल मुहाने पर है। यानी इस विस क्षेत्र से तीन-तीन प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया तो यहां एक बैलेट यूनिट पर प्रत्याशियों के नाम होंगे। वरना दो-दो बैलेट यूनिट तय है। कैंट में 26 प्रत्याशी मैदान में है, इसलिए यहां लगभग दो बैलेट यूनिट लगना तय माना जा रहा है।

नाम वापसी से पूर्व विसवार प्रत्याशियों की संख्या

अजगरा - 13

रोहनिया -13

पिंडरा - 12

शिवपुर - 18

उत्तरी - 18

दक्षिणी - 18

कैंट - 26

सेवापुरी - 15 प्रत्याशी।