- इंटर साइंस रिजल्ट से आप सैटिस्फाइड नहीं हैं, तो रीटोटलिंग के लिए कीजिए अप्लाई

- स्क्रूटनी के लिए प्रति पपेर 120 रुपए जमा करने होंगे

PATNA: बिहार बोर्ड के इंटर साइंस के रिजल्ट से अगर आप असंतुष्ट हैं, तो स्क्रूटनी के लिए फ्क् मई तक बोर्ड ऑफिस में अप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। स्टूडेंट को स्क्रूटनी के लिए क्ख्0 रुपए प्रति पेपर की फीस के साथ बोर्ड ऑफिस के बुद्धमार्ग स्थित हायर सेकेंडरी के ऑफिस में अप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। अप्लीकेशन डायरेक्ट या स्कूल के माध्यम से जमा कर सकते हैं। घ्यान रहे स्क्रूटनी के बाद नंबर बढ़, घट या स्थिर रह सकता है। अप्लीकेशन फॉर्म में स्टूडेंट रोल कोड, रोल नंबर, सब्जेक्ट का नाम, सब्जेक्ट में प्राप्त नंबर। अप्लीकेशन फार्म के साथ इंटरनेट के मार्कशीट स्टेटमेंट का जेराक्स भी साथ लगाएं।

मार्कशीट में मिस्टेक होगा दूर

त्रुटिपूर्ण रिजल्ट, सब्जेक्ट में सुधार, स्टूडेंट के नाम, मदर-फादर के नाम में गलती सुधार के लिए एवं पेंडिंग रिजल्ट के प्रकाशन के लिए स्टूडेंट अप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। स्कूल या कॉलेज के हेड से अप्लीकेशन फॉरवर्ड करा कर बोर्ड ऑफिस में जमा करें। अप्लीकेशन फॉर्म के साथ एडमिट कार्ड का जेराक्स, इंटरनेट के मा‌र्क्स स्टेटमेंट की कॉपी, डिस्पैच मेमो की अस्टेस्टेड कॉपी के साथ सीधे हेल्पलाइन काउंटर पर जमा करें। इम्प्रूवमेंट के लिए पेंडिंग रिजल्ट वाले स्टूडेंट्स अपने अप्लीकेशन फॉर्म के साथ बीते साल की मार्कशीट की कॉपी के साथ बोर्ड ऑफिस में जमा करें।

स्क्रूटनी के आधार

- यदि अंदर के पेज के नंबर को मेन पेज पर नहीं लिखा गया है, तो उसमें सुधार होगा।

- नंबर के रिटोटलिंग में यदि कोई गलती हुई हो, तो उसमें सुधार होगा।

- यदि किसी क्वेश्चन या किसी पार्ट की जांच नहीं हुई है, तो उसकी जांच कर अंक में सुधार होगा।