-17 अप्रैल से शुरू हो रहे नॉमिनेशन की तैयारियों को लास्ट टच देने में जुटा प्रशासन

--ADM प्रशासन के ऑफिस में होगा नामांकन, रूम में व्हाइट वाशिंग के बाद अब फर्नीचर को चमकाने का चल रहा काम

-कचहरी कैंपस में सिक्योरिटी परपज से लगाए गए कई CCTV कैमरे

VARANASI: क्7 से ख्ब् अप्रैल तक बनारस संसदीय सीट के पार्लियामेंट इलेक्शन के लिए होने वाले नॉमिनेशन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कचहरी परिसर स्थित एडीएम प्रशासन के ऑफिस में होने वाले नॉमिनेशन के लिए इस रूम को सजाया संवारा जा रहा है। कमरे में पेंट तो हो चुका है। अब फर्नीचर को चमकाने का काम चल रहा है। वहीं नॉमिनेशन रूम तक पहुंचने वाले रास्ते से गुजरने वाले कैंडिडेट्स तक आम जन की पहुंच न हो सके, इसके लिए इस पूरे रास्ते को लोहे की जालियों से कवर किया गया है। कई बड़े नेताओं जिनमें मोदी और केजरीवाल को भी यहीं से नॉमिनेशन फाइल करना है। इसलिए इनकी सिक्योरिटी के लिए कचहरी कैंपस में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

सब कुछ होगा नया!

पूरे एक वीक तक चलने वाले नॉमिनेशन के लिए एडीएम प्रशासन ऑफिस में काम जोर शोर से चल रहा है। नोटिस बोर्ड से लेकर अंदर लगने वाली कुर्सी और टेबल तक सब कुछ नये सिरे से बनाने का काम हो रहा है। तो पुराने फर्नीचर को नया लुक देने के लिए उसमें पॉलिश हो रही है। इस बारे में एडीएम प्रशासन का कहना है कि इस बार कई बड़े नेता नॉमिनेशन करेंगे। इसलिए छोटी छोटी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है। खास तौर से नेताओं की सिक्योरिटी पर। इसके लिए कचहरी परिसर में नॉमिनेशन के रास्ते और आसपास में आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। कैमरों की मॉनिटरिंग एडीएम प्रशासन के स्टाफ रूम से की जायेगी। इसके अलावा जिस गेट से कैंडीडेट्स की एंट्री कचहरी में होनी है। वहां से लेकर एडीएम प्रशासन के रूम तक के रास्ते को लोहे की जाली और बैरीकेडिंग कर ब्लाक किया गया है। जाली के अंदर सिर्फ कैंडीडेट और उनके प्रपोजर समेत कुछ ही लोगों को जाने की परमिशन होगी।