170 उम्मीदवार है टक्कर में

इस आखिरी चरण के मतदान में 170 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें 18 महीला उम्मीदवार हैं। कूचबिहार जिले से 67 उम्मीदवार खड़े हैं वहीं, पूर्व मेदीनीपुर से 105 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए खड़े हैं। 50 हजार सुरक्षाकर्मियों की कड़ी सुरक्षा के बीच कुल 58,04,019 मतदाता मतदान करेंगें, जिसमें 28.9 लाख महीला हैं, 31.2 लाख पुरूष और 68 किन्नर मतदाता हैं। मतदाता करने के लिए कुल 6,765 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही 9 सहायक केंद्र भी बनाए गए हैं।

इन सीटों पर मतदान

अंतिम चरण के वोटिंग दौर में सभी 25 सीटों पर बीजेपी और टीएमसी के उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। लेफ्ट 17, कांग्रेस 4 और बीएसपी भी 8 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं। आजादी के बाद पहली बार कूच बिहार जिले के सीमावर्ती बस्तियों के लोग वोट डालेंगे। यहां 9,776 मतदाता है जिनके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन सभी को वोटींग के लिए जागरूक करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए थे। बता दें कि आखिरी चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में मेखलीगंज (एससी), माथाभांगा (एससी), कूचबिहार उत्तर (एससी), कूचबिहार दक्षिण, शीतलकुची (एससी), सिताई (एससी), दिनहाटा, नाटाबाड़ी, तूफानगंज, तमलुक, पांसकुड़ा पूर्व, पांसकुड़ा पश्चिम, मौयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (एससी), नंदीग्राम, चंडीपुर, पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एससी), कांथी दक्षिण, रामनगर और एगरा में मतदान होंगे।

दिग्गजों की किस्मत दांव पर, 19 मई को मतगणना

पश्चिम बंगाल के इलेक्शन के आखिरी दौर में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हैं। बता दे कि पांच चरणों में 294 सदस्यीय विधानसभा की 269 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका हैं। आज 25 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने पर 19 मई को मतगणना होगी और फिर परीणाम घोषित होंगे जिसमें उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय होगी।

National News inextlive from India News Desk