-सरकार की सख्ती के चलते अप्रैल माह में 24 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया

>BAREILLY: सूबे में नई सरकार की सख्ती का असर गेहूं खरीद पर भी दिख रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अप्रैल माह में दोगुनी गेहूं की खरीद हो चुकी है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2017 तक 24 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। प्रशासन को उम्मीद है कि आगे भी अधिक मात्रा में गेहूं की खरीद होगी।

84 सेंटर्स पर हो रही खरीद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया था कि इस बार गेहूं सीधे किसानों से खरीदा जाएगा और कोई बिचौलिया शामिल नहीं होगा। इसी के तहत बरेली में पहले 73 गेहूं क्रय सेंटर ओपन किए गए थे और बाद में 11 सेंटर और बढ़ा दिए। मंडे से 84 सेंटर्स पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। किसानों को गेहूं का प्रति क्विंटल 1625 रुपए का भाव दिया जा रहा है और यदि गेहूं में कोई भी कमी नहीं है तो 10 रुपए एक्स्ट्रा दिए जा रहे हैं। एडीएम ई एसपी सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल माह में 11,424 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी, जबकि इस वर्ष अप्रैल माह में 24,895 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। सभी सेंटर्स की निगरानी की जा रही है और समय-समय पर खरीद की समीक्षा भी की जा रही है, ताकि गेहूं खरीद में कोई प्राब्लम न आए।