जुस्को अपने खाली पड़े क्वॉटर से हटाया एन्क्रोचमेंट  
जुस्को द्वारा टाटा स्टील के जर्जर क्वार्टर को ध्वस्त करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। मंडे को जुस्को द्वारा कई जर्जर क्वार्टर तोड़े गए, जिसका विरोध भी हुआ था। ट्यूजडे को भी यह अभियान चलाया गया। इस दौरान उस क्वार्टर में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया। हालांकि, लोगों पर काबू करने के लिए वहां पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई थी।

और विरोध शुरू हो गया
ट्यूजडे को जैसे ही अभियान शुरू हुआ, लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बावजूद जब अभियान नहीं रुका तो लोगों ने एन्क्रॉचमेंट हटाने गई टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से दर्जनों लोगों को चोटें आयीं।

पुलिसकर्मी व जेसीबी ड्राइवर हुए injured
लोगों द्वारा किए गए पथराव में तीन पुलिसकर्मी व जेसीबी ड्राइवर घायल हो गए। पथराव में हवलदार डी सोरेन, यूपी सिंह व अन्य के अलावा जेसीबी ड्राइवर विजय कुमार यादव को भी चोट आयी है। बाद में सभी को ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया। आक्रोशित लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया, जिसमें कई लो घायल हो गए।

Report by : jamshedpur@inext.co.in