डिस्पले, ओएस और प्रोसेसर
बात अगर ओएस की करें तो लावा ने कस्टमर्स को डिसअप्वाइंट किया है . आइरिस प्रो 30+ में एंड्रॉइड 4.2 जेली बिन ओएस है. इससे पहले लावा किटकैट से लैस कई फोन लांच कर चुकी है. इसके बाद पुराना ओएस यूजर्स को मायूस करने वाला है. इसका 4.7 इंच का एचडी डिस्प्ले आईपीएस डिस्पले और वन ग्लास सोल्यूशन के साथ है. इसके अलावा 1.5GHz का क्वैडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और एक जीबी रैम है. फोन की मेमोरी 16 जीबी ( 32 जीबी तक एक्सपैंडेबल) है.

कैमरा और कनेक्टिविटी

आइरिस प्रो 30+ में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ है. यानी कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी है. यह लो लाइट फोटोग्रैफी के लिए सूटेबल रहेगा. इसके अलावा तीन मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. कनेक्विटी ऑप्शंस के लिए इसमें  GPRS/ EDGE, 3G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS,A-GPS,Micro-USB और OTG हैं.

बैट्री लाइफ और प्राइस

इसकी 2000mAh की बैट्री कैपेसिटी है. लावा के मुताबिक यह आठ घंटे का टॉक टाइम और 285 घंटे का स्टैंड बाई टाइम (3जी नेटवर्क) पर देगी. आइरिस प्रो 30+ सिर्फ ब्लैक कलर में अवेलेबल है. यह रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए आ चुका है और कंपनी की वेबसाइट पर भी इसे लिस्ट में शामिल कर लिया गाय है. 26 अगस्त से यह ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आइरिस प्रो 30+ की कीमत 11,990 रुपये है.

Lava Iris Pro 30+ specifications

Display- 4.70-inch HD
OS- Android 4.2 Jelly Bin
Processor-  1.5GHz quad core MediaTek
Camera- 13 MP rear camera with dual LED flash and 3MP front camera
RAM- 1 GB
Memory- 16 GB (expandable by 32 GB via micro SD card)
Connectivity options- GPRS/ EDGE, 3G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS,A-GPS,Micro-USB andOTG
Battery- 2000 mAh, talk time- 8 hours, stand by time- 285 hours (on 3G network)
Price- 11,990 rs

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk