ओजीएस टेक्नोलॉजी से बनी स्क्रीन

इस डिवाइस की स्क्रीन ओजीएस टेक्नोलॉजी से बनी हुई है. ओजीएस यानी वन ग्लास स्क्रीन टेक्नोलॉजी डिस्पले की थिकनेस काफी कम कर देती है. 5.5 इंच का यह फैबलेट 1280 X 720p एचडी क्वालिटी का वीडियो प्लेबैक एक्सपीरियंस देता है.

फैबलेट होगा पावरफुल

कंपनी ने इस डिवाइस में 1.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम का यूज किया है. डिवाइस में 4जीबी की इंटरनल मेमोरी है जो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि इन स्पेसिफिकेशंस के साथ यह डिवाइस इस प्राइज रेंज में एक पावरफुल एंट्री है. हालांकि डिवाइस का ओएस एंड्रॉयड जेली बीन है जो लेटेस्ट नही है.

बीएसआई सेंसर से लैस कैमरा

इस डिवाइस के प्राइमरी 8 मेगापिक्सल कैमरे में बीएसआई सेंसर का यूज हुआ है. डिवाइस का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिससे आप अच्छी सेल्फी पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. इस सेंसर का यूज एप्पल ने अपने स्मार्टफोन आइफोन 4 में भी किया था.

बैटरी चलेगी 10 घंटे तक

कंपनी का दावा है कि 2600mAh की बैटरी 10 घंटे तक चलेगी जिसका मतलब है आप आसानी से अपनी डिवाइस में ऑफिशियल वर्क और मूवीज देख सकते हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk