लावा आइरिस में मिल रहा है 1280x720पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 4.7इंच का एचडी आईपीएस ओजीएस डिस्प्ले और 312 पिक्सल पर डेंसेटी के साथ कॉर्निंग ग्लास कवरिंग. 1जीबी रैम के साथ इस फोन में मिल रहा है  1.2गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर. कंपनी का ये भी कहना है कि जल्द ही इस फोन के सॉफ्टवेयर को ओवर द एयर अपडेट मिल जाएगा.

इस फोन में बीएसआई सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. इसके फ्रंट कैमरे से की जा सकती वीडियो कॉलिंग. इस फोन की 4जीबी इंटर्नल मेमोरी को  माइक्रो एसडी कार्ड की हे्ल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं 3जी(एचएसपीए+), वाई-फाई,ब्लूटूथ, जीपीएसयए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी के ऑप्शंस.

Key specifications of Lava Iris Pro 30

• 4.7-inch HD (1280x720) IPS OGS display

• 312 ppi pixel density, Corning Gorilla Glass

• 1.2GHz quad-core processor, 1GB of RAM

• Over-the-air updates

• 8MP rear, 3MP front camera

• 4GB inbuilt storage, expandable up to 32GB

• Wi-Fi, Bluetooth, 3G

Technology News inextlive from Technology News Desk