क्या है Lava Iris X1 Grand की खासियत
सबसे पहले बात करते हैं Lava Iris X1 Grand की. लावा के इस स्मार्टफोन पर 854 x 480 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन को 1.3 GHz मीडिया टेक क्वाडकोर MTK6582M प्रोसेसर पावर दे रहा है. मैमोरी के नाम पर इसपर 1GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है और बहुत जल्द ही भविष्य में इसको एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट भी मिल जायेगा.  

कैसा है इसका कैमरा
Iris X1 Grand से बेहतरीन फोटो क्लिक करने के लिये इसपर दिया गया है 8MP का रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ. सेल्फी लेने के लिये इसपर दिया गया है 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी. बताया जा रहा है कि फोन के रियर कैमरे को BSI II सेंसर पावर देता है और इससे आप वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, फुल HD मोड में. इन सबके बाद फोन में 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसको माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है. हैंडसेट में 2200mAh की Li-Po बैट्री दी गई है.

Model

Lava Iris X1 Grand 

Sim

Dual SIM with dual standby

Display

5-inch (854 x 480 pixels) IPS display

Memory

1GB RAM, 8GB interna memory, expandable memory up to 32GB with microSD


Connectivity

3G HSPA+, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS

Camera

8MP rear camera with dual LED Flash, BSI 2 Sensor, 2MP front-facing camera

OS

Android 4.4.2 (KitKat), upgradable to Android 5.0 (Lollipop)

CPU

1.3 GHz quad-core MediaTek MT6582M processor

GPU

Mali-400 GPU

Battery

2200mAh battery

Price

7,326/-

क्या है Lava Iris X1 Mini की खासियत
अब जानें Lava Iris X1 Mini के बारे में. इस स्मार्टफोन पर 480 x 800 पिक्सल्स्ा रेजोल्यूशन के साथ 4 इंच का WVGA IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन को पावर दे रहा है 1.2 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर. फोन पर मैमोरी के नाम पर 512 MB की रैम दी गई है. ये डिवाइस भी ग्रांड मॉडल की तरह 4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है, लेकिन इसपर लॉलीपॉप को अपडेट नहीं किया जा सकेगा.

क्या कहते हैं लावा के वाइस प्रेसिडेंट  
Lava Iris X1 Mini से फोटो क्लिक करने के लिये इस पर 5MP का रियर कैमरा PureCel सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है. सेल्फी क्लिक करने के लिये इस पर है 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस फोन पर 1750mAh के बैट्री दी गई है. इन दोनों ही फोन को लेकर लावा के वाइस प्रेसिडेंट कहते हैं, 'इन सभी फीचर्स के साथ ये फोन इंटैलीजेंट फ्लिप कवर, स्मार्ट वेकअप, गैश्चर्स और स्मार्ट कवर के साथ यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देंगे. '

Model

Lava Iris X1 mini

Sim

Dual SIM with dual standby

Display

4-inch (800 x 480 pixels) IPS display

Memory

512MB RAM, 4GB internal memory, expandable memory up to 32GB with microSD

 


Connectivity

3G HSPA+, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS

Camera

5MP rear camera with LED Flash, PureCel Sensor, 0.3MP Front facing Camera 

OS

Android 4.4.2 (KitKat)

CPU

1.2 GHz quad-core processor

GPU

-

Battery

1750mAh battery

Price

4,348/-

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk