3 साल और 20 कारीगरों की मेहनत का है कमाल
उड़ते हुए ड्रैगन के शेप में बनी ये लग्जरी कार तैयार होने में तीन साल का समय लगा और इसे 20 स्कल्पचर कारीगरों ने निर्मित किया है। ग्वानझू शहर में एक प्रदशर्नी में कार का अनावरण करते हुए इसके निर्माताओं ने बताया कि इस दौरान कार के निर्माण के लिए तीस हजार यॉक के पैरों की हड्डियां और सोने की करीब एक हजार नौ सौ निन्यानवें ठोस चादरें प्रयोग की गयीं। कार की निर्माता चीन की एक मेडिकल ब्यूटी कंपनी है जो लांग लाइफ उत्पादों का विक्रय करती है। ड्रैगन कार के निर्माण के लिए एक बीएमडब्ल्यु जेड 4 कार को बतौर बेस इस्तेमाल किया गया है।

विशेष तकनीक का हुआ इस्तेमाल
इस कांसेप्ट कार के अल्ट्रा प्रीमियम ड्रैगन के डिजाइन को बनाने के लिए प्रयोग की गयी सोने की चादरों और यॉक की हड्डियों को पहले इंडविजुअली आकार देने के बाद इन्हें असेंबल किया गया। इनकी नक्काशी और पॉलिशिंग करके अंतिम स्वरूप देने और इन्हें इकठ्ठा करके कार पर लगाने के लिए बेहद उच्च स्तरीय तकनीक और नक्काशी की टेक्नलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इस तकनीक को डायमंड सूत्र कहा जाता है। कार के बोनेट, मिरर, विंग्स और यहां तक कि एग्जॉस्ट पाइप्स तक पर करीब 999 छोटे छोटे ड्रैगंस के चित्र उकेरे गए हैं।

Dragon car

खास है कार की लंबाई चौड़ाई और आकार
इस कार का आकार प्रकार भी इसके डिजाइन की तरह खास है। ये ड्रैगन कार 17 फुट लंबी, 8 फुट चौड़ी और 4 फुट ऊंची है। जबकि इसका वजन करीब 3 टन है। कार के अगले बोनट से शुरू होकर ड्रैगन के पंख और लंबी पूंछ उसके पिछले हिस्से तक गए हैं। चाइनीज सभ्यता में ड्रैगन को ताकत और सतता का प्रतीक माना जाता है जबकि नौ नंबर लंबी उम्र का प्रतीक है यही वजह है कि इसके निर्माण में इतने सारे 9 नंबरों का इस्तेमाल हुआ है। कार की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है पर सही कीमत क्या है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk