गैलेक्सी एस6 की नई तस्वीरें लीक

सैमसंग के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी एस6 को ऑफिशियली लांच होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं. लेकिन इस स्मार्टफोन से जुड़ी लीक पिक्चर्स और अफवाहें शांत होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में सैमसंग एस6 को सैमसंग गैलेक्सी एज के साथ दिखाया गया है. इन पिक्चर्स को देखने से यह पता चलता है कि एस6 की स्क्रीन सैमसंग एज की तुलना में थोड़ी पतली हो सकती है.

प्लास्टिक कवर पर क्लेरिटी नहीं

इन लीक तस्वीरों में यह क्लियर नहीं हो पा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस6 में प्लास्टिक कवर से मुक्ति मिलेगी नहीं है. इससे पहले की अफवाहों में यह खबर फैली थी कि एस6 में बैक कवर प्लास्टिक का नहीं होगा. इसके साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस के टीजर वीडियो में भी डिजाइन में बदलाव की बात कही थी. अन्य लीक्स के अनुसार एस6 में फुल मेटल बॉडी,  5.3-inch 4K स्क्रीन, 64-bit Exynos 7420 या स्नेपड्रेगन 810 प्रोसेसर, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा एवं ब्रॉडकॉम की नई सेंसर होने की संभावना है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk