बजट स्मार्टफोन के बादशाह
जियोमी को अगर बजट स्मार्टफोन का बादशाह कहा जाये तो गलत नहीं होगा. इंडियन मार्केट में जियोमी के बजट स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद किया था. इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये हैंडसेट कुछ मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गये थे. स्मार्टफोन बाजार में अच्छी उपलब्धि पाने के बाद जियोमी ने अब टैबलेट बनाने की योजना बनाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जिस तरह सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किये थे, ठीक उसी तरह यह सस्ते टैबलेट मार्केट में उतारना चाहती है.

पहले बना चुकी है टैबलेट

जियोमी के टैबलेट को लेकर बात करें तो यह पहली बार नहीं है कि कंपनी नया टैबलेट बना रही हो. इससे पहले भी जियोमी के टैबलेट मार्केट में बिकते थे, हालांकि इंडिया में यह उपलब्ध नहीं हैं. जियोमी ने MiPad नाम से टैबलेट लॉन्च किया था. यह टैबलेट भी काफी फेमस है. लेकिन कंपनी अब इंडियन मार्केट में सस्ते टैबलेट बनाकर पॉपुलैरिटी पाना चाहती है. रिपोर्ट का यहां तक कहना है कि यह बजट टैबलेट अंडरटेस्टिंग में है और बहुत जल्द मार्केट में आने वाला है.

9.2 इंच की होगी डिस्प्ले

अब अगर जियोमी के इस नये टैबलेट के स्पेसिफिकेशन पर गौर करें, तो इसमें आपको 9.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा इस बजट टैबलेट में 1.2Ghz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा. रिपोर्ट की मानें तो इसमें आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. इसके साथ ही 8जीबी की इंटरनल मेमोरी भी उपलब्ध रहेगी. अब अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाये तो इस टैबलेट में एंड्रायड किटकैट 4.4.4 का ओएस मिलेगा. वहीं कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ, Wi-Fi आदि मिलेगा. फिलहाल इसमें सिंगल सिम स्लॉट उपलब्ध रहेगा. हालांकि रिपोर्ट में अभी इसके कैमरे के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. इस टैबलेट के प्राइस पर ध्यान दिया जाये तो यह करीब 9,000 रुपये का मिलेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk