ग्राहम की पत्नी को भी बढ़ती उम्र की बीमारियों ने शारीरिक रूप से अक्षम कर दिया था। इसके बाद वो सतर्क हो गए। ग्राहम बताते हैं, "मुझे मेरी पत्नी के आस-पास रहना होता है और उसे मेरी ज़रूरत होती है।"

ग्राहम इस बीमारी से जूझने वाले अकेले नहीं हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के अनुमान के मुताबिक, 45 से 64 साल के 42 फीसदी लोग डायबिटीज और हृदय रोग की बीमारी की चपेट में आते हैं।

 

फिट रख रही मोबाइल ऐप
सरकार ने इस उम्र के लोगों को अधिक चलने की अपील की है। इससे 40 से 60 साल के उम्र के लोग पैदल चलने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। इस उम्र के पांच में से एक व्यक्ति शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं है। विभाग के मुताबिक वे हर हफ्ते 30 मिनट व्यायाम करते हैं।

लोगों को फिट रखने के लिए सरकार मोबाइल ऐप एक्टिव 10 को बढ़ावा दे रही है। यह लोगों को उनके चलने-फिरने और जरूरी शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने की सलाह देती है।

जब ग्राहम को बीमारी के बारे में पता चला, उन्होंने कई बदलावों को महसूस किया। उन्होंने कहा, "मेरे कपड़े तंग होने लगे थे। लोग कहते थे कि ज्यादा वजन मेरी जिंदगी को प्रभावित करेगा।"

डायबिटीज से दिल और किडनी की बीमारी भी जुड़ी होती है और यह उम्र को कम करती है। वह कहते हैं कि उन्होंने इन सभी बातों को नज़रअंदाज़ किया। ग्राहम के डॉक्टर ने उन्हें स्टॉकपोर्ट में पैदल चलने वाले ग्रुप से जुड़ने की सलाह दी।

वो कहते हैं, "मैंने शुरुआत की पर मैं थोड़ा नर्वस था। पहले के मुकाबले मुझे ज्यादा चलना होता था।"

पैदल चलने वाले ग्रुप के लीडर उन्हें 1।9 मील चलने को कहते थे। उन्होंने बताया, "पहली बार चलने के बाद मेरे मन से सभी डर निकल गए।" ग्राहम ने धीरे-धीरे पांच मील तक चलने की आदत डाली।

साठ की उम्र में जवान बने रहने का राज


भारतीय पुलिस तो हर फेस्टिवल में सिर्फ मुस्तैदी ही दिखाती है! लंदन पुलिस ने दिखाया माइकल जैक्सन वाला डांस

 रोज 15 हजार कदम चलते हैं
उन्होंने कहा, "मुझमें तेज़ी से सुधार हो रहा था। मैंने महसूस किया कि एक-दो मील चलने के बाद भी मेरी सांसे तेज नहीं होती थी और मैं अधिक चलने की कोशिश करता था। मैं पैदल चलने वाले ग्रुप से अलग हो गया और खुद अकेले ज्यादा चलने लगा। मेरा वजन भी कम होने लगा था।"

ग्राहम कदमों को मांपने वाला यंत्र पैडोमीटर इस्तमाल करने लगे। वह यंत्र के मुताबिक 10 हजार कदम रोज चलते थे। अब वह रोज 15 हजार कदम चलते हैं और करीब 23 किलोग्राम तक अपना वजन कम कर चुके हैं।

वह कहते हैं, "मेरे पतलून अब ढीले होने लगे हैं। मैंने अपने पुराने कपड़े फेंक दिए हैं।" ग्राहम कहते हैं कि उन्हें सिर्फ शारीरिक फायदा नहीं पहुंचा है, "मैं फिट हूं। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। जब आप घूमना शुरू करते हैं तो कई ऐसी चीजें देखते हैं जो आपने पहले नहीं देखी होती है।"

अब वह अपनी पत्नी के साथ तैराकी भी करते हैं। ग्राहम कहते हैं, "जब मैं अपने पोते-पोतियों के साथ खेलता हूं तो मैं नहीं, वे मेरा पीछा करते हुए थकते हैं।"

ऑपेरशन रूम में डॉक्टर्स की लड़ाई में मर गया बच्चा, देखिए डॉक्टरों के वो 5 कांड जो OT के भीतर हुए

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk